मोदी लहर का जादू ही कहा जायेगा कि मेरठ सीट पर तमाम अंतर विरोध और विपरीत समीकरण के बावजूद भाजपा ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। पूर्व में मेरठ सीट पर सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड बनाने वाले राजेंद्र अग्रवाल के साथ इस बार सबसे कम अंतर से जीत का रिकॉर्ड भी जुड़ गया। उन्होंने मात्र 4729 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। तीन घंटे चली हार-जीत की कशमकश के बीच आखिरी वक्त में किसी ने हाजी याकूब के जीतने की अफवाह फैला दी जिसके बाद उनके समर्थक जश्न मनाने लगे।