उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस कितनी सतर्क है ये देखने के लिए खुद एसपी शामली जायजा लेने के लिए गुरुवार को 15 किमी साइकिल चलाकर कांधला थाने औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। वहीं एसपी को देखते ही थाने में हड़कंप मच गया। सुबह के समय सादा कपड़ों में एसपी को अचानक थाने में देख पुलिसकर्मी इधर-उधर दौड़ने लगे और व्यवस्था दुरूस्त करने में जुट गए। हालांकि एसपी ने थाने में मिली खामियों पर पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगाई। आगे देखें कैसे आम आदमी की तरह साइकिल चलाकर थाने पहुंच गए एसपी अभिषेक झा।
शामली जिले के पुलिसकर्मियों की सतर्कता का जायजा लेने के लिए गुरुवार सुबह एसपी अभिषेक झा साइकिल पर निकल पड़े। करीब 15 किमी साइकिल चलाकर एसपी कांधला थाने पहुंचे।थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में एसपी को देखते ही हड़कंप मच गया।
दरअसल एसपी अभिषेक झा गुरुवार सुबह सादा कपड़ों में साइकिलिंग करने निकले थे। साइकिल चलाते हुए वह शहर से करीब 15 किमी दूर कांधला पहुंच गए। रास्ते में लोगों ने एसपी को साइकिल चलाते देखा तो वे भी हैरत में पड़ गए।
कांधला के बाजार में पुलिसकर्मियों की सतर्कता का जायजा लेते हुए वह थाने पहुंच गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अचानक एसपी को देखा तो उनमें अफरा-तफरी मच गई और वह व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गए।
एसपी ने व्यवस्थाओं में मिली खामियों पर पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। एसपी के साइकिल पर निरीक्षण के लिए निकलने की सूचना अन्य थानों में भी फैल गई। जिस पर अन्य थानों की पुलिस भी सतर्क हो गई।