प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पूर्व में दिए बयान पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है। योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है। जो पहले सत्ता में थे, उन्होंने आपको गन्ने का मूल्य किस्तों में तरसा-तरसा कर दिया। पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी।
चौधरी चरण सिंह और गन्ने से किसानों को साधने की कोशिश
प्रधानमंत्री मोदी ने गन्ना बैल्ट के नाराज किसानों को साधने के लिए किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को न केवल विजनरी नेता कहा बल्कि चीनी मिलों को बिकने से बचाकर उनके विस्तार करने की बात कही। मोदी ने कहा कि नूरपुर की मढैया से निकले चौधरी चरण सिंह ने देश को विजनरी नेतृत्व दिया। कहा कि पहले की सरकार मिलों को बेच रही थी, लेकिन योगी सरकार मिलों का लगातार विस्तार कर रही है। योगी सरकार ने अब तक कि सरकारों से ज्यादा रिकॉर्ड गन्ना भुगतान कराया है।
चौधरी चरण सिंह और गन्ने से किसानों को साधने की कोशिश
प्रधानमंत्री मोदी ने गन्ना बैल्ट के नाराज किसानों को साधने के लिए किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को न केवल विजनरी नेता कहा बल्कि चीनी मिलों को बिकने से बचाकर उनके विस्तार करने की बात कही। मोदी ने कहा कि नूरपुर की मढैया से निकले चौधरी चरण सिंह ने देश को विजनरी नेतृत्व दिया। कहा कि पहले की सरकार मिलों को बेच रही थी, लेकिन योगी सरकार मिलों का लगातार विस्तार कर रही है। योगी सरकार ने अब तक कि सरकारों से ज्यादा रिकॉर्ड गन्ना भुगतान कराया है।