लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

पत्नी के टुकड़े-टुकड़े करके सास और साली की ओर दौड़ा पति, फिर गांववालों ने उसे दी दर्दनाक मौत

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 30 Oct 2019 08:10 PM IST
brutal murder husband and wife in fatehpur up
1 of 5
फतेहपुर के गाजीपुर में ससुराल आए युवक ने मामूली विवाद पर पत्नी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। बचाने पहुंची सास और साली पर भी हमला किया। हत्यारोपी के उग्र तेवर देखकर डर से सहमी पुलिस भी पीछे हट गई। गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपी को घेरकर पीटकर मार डाला। मौके पर जांच करने एसपी रमेश व एसएपी पूजा यादव, फोरेंसिक टीम भी पहुंची। घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में हुई।
brutal murder husband and wife in fatehpur up
2 of 5
विज्ञापन
सिमौर गांव निवासी शहीद की बेटी अप्सरी उर्फ सोनी (30) का निकाह करीब दस साल पहले छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के विलासपुर थाने के लोरमी गांव निवासी मोहम्मद निसार कुरैशी (35) पुत्र याकूब कुरैशी से हुआ था। निसार मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि मोहर्रम पर सोनी तीन बेटी जोया, जिया, रिया और बेटे हसन को लेकर मायके आ गई थी। सिमौर में ही अलग रह रही सोनी की विवाहित बहन अनवरी ने बताया कि सोमवार को बहनोई निसार से फोन पर सोनी की बातचीत हुई थी।
विज्ञापन
brutal murder husband and wife in fatehpur up
3 of 5
उसके बाद शुक्रवार को निसार खागा निवासी सोनी की दूसरी बहन सरवरी के घर पहुंचा था। उधर, सिमौर से सोनी भी खागा गई थी। मंगलवार को सोनी के एक साल के बेटे हसन का जन्मदिन था। जन्मदिन पर सभी लोग वापस सिमौर आ गए थे। बुधवार की सुबह घर में निसार, सोनी और सोनी की मां सुगरिया (60), बहन शबनम (20) थे। सास ने पूड़ी सब्जी बनाई। सोनी निसार को खाना देने पहुंची। तभी निसार से छत्तीसगढ़ चलने की बात पर विवाद होने लगा। आवेश में आए निसार ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया।
brutal murder husband and wife in fatehpur up
4 of 5
विज्ञापन
चीख सुनकर शबनम, सुगरिया बीच बचाव करने पहुंची। निसार ने साली, सास पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सास और साली शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। शोर सुनकर घर में भीड़ को घुसती देखकर निसार ने दरवाजे बंद कर लिया। लहूलुहान पड़ी पत्नी पर दोबारा ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने घर में भीड़ के घुसने पर गैस सिलिंडर खोलकर आग लगा देने की धमकी दी। भीड़ से बचने के लिए पीछे का दरवाजा खोलकर भागने लगा। पीछे से भीड़ के आने पर वापस घर में आकर खुद को बंद कर लिया। भीड़ ने घर पर पत्थर भी फेंके। यूपी-100 की जीप पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
brutal murder husband and wife in fatehpur up
5 of 5
विज्ञापन
पुलिस दरवाजे को तोड़ने लगी। तभी निसार कुल्हाड़ी लेकर उनकी तरफ दौड़ पड़ा। इस बीच वह भीड़ घिर चुका था। भीड़ ने पीटकर उसकी हत्या कर दी। बहन शबनम की तहरीर पर मोहम्मद निसार कुरैशी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी रमेश, एएसपी पूजा यादव, सीओ श्रीपाल यादव घटनास्थल की जांच को पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसओ संदीप तिवारी ने बताया कि घटना में हत्यारोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है। एफआईआर में मोहम्मद निसार ने खुद पर कुल्हाड़ी मारकर जान गंवाई है। घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद जांच की जाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed