फतेहपुर के गाजीपुर में ससुराल आए युवक ने मामूली विवाद पर पत्नी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। बचाने पहुंची सास और साली पर भी हमला किया। हत्यारोपी के उग्र तेवर देखकर डर से सहमी पुलिस भी पीछे हट गई। गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपी को घेरकर पीटकर मार डाला। मौके पर जांच करने एसपी रमेश व एसएपी पूजा यादव, फोरेंसिक टीम भी पहुंची। घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में हुई।
सिमौर गांव निवासी शहीद की बेटी अप्सरी उर्फ सोनी (30) का निकाह करीब दस साल पहले छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के विलासपुर थाने के लोरमी गांव निवासी मोहम्मद निसार कुरैशी (35) पुत्र याकूब कुरैशी से हुआ था। निसार मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि मोहर्रम पर सोनी तीन बेटी जोया, जिया, रिया और बेटे हसन को लेकर मायके आ गई थी। सिमौर में ही अलग रह रही सोनी की विवाहित बहन अनवरी ने बताया कि सोमवार को बहनोई निसार से फोन पर सोनी की बातचीत हुई थी।
उसके बाद शुक्रवार को निसार खागा निवासी सोनी की दूसरी बहन सरवरी के घर पहुंचा था। उधर, सिमौर से सोनी भी खागा गई थी। मंगलवार को सोनी के एक साल के बेटे हसन का जन्मदिन था। जन्मदिन पर सभी लोग वापस सिमौर आ गए थे। बुधवार की सुबह घर में निसार, सोनी और सोनी की मां सुगरिया (60), बहन शबनम (20) थे। सास ने पूड़ी सब्जी बनाई। सोनी निसार को खाना देने पहुंची। तभी निसार से छत्तीसगढ़ चलने की बात पर विवाद होने लगा। आवेश में आए निसार ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया।
चीख सुनकर शबनम, सुगरिया बीच बचाव करने पहुंची। निसार ने साली, सास पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सास और साली शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। शोर सुनकर घर में भीड़ को घुसती देखकर निसार ने दरवाजे बंद कर लिया। लहूलुहान पड़ी पत्नी पर दोबारा ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने घर में भीड़ के घुसने पर गैस सिलिंडर खोलकर आग लगा देने की धमकी दी। भीड़ से बचने के लिए पीछे का दरवाजा खोलकर भागने लगा। पीछे से भीड़ के आने पर वापस घर में आकर खुद को बंद कर लिया। भीड़ ने घर पर पत्थर भी फेंके। यूपी-100 की जीप पहुंची।
पुलिस दरवाजे को तोड़ने लगी। तभी निसार कुल्हाड़ी लेकर उनकी तरफ दौड़ पड़ा। इस बीच वह भीड़ घिर चुका था। भीड़ ने पीटकर उसकी हत्या कर दी। बहन शबनम की तहरीर पर मोहम्मद निसार कुरैशी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी रमेश, एएसपी पूजा यादव, सीओ श्रीपाल यादव घटनास्थल की जांच को पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसओ संदीप तिवारी ने बताया कि घटना में हत्यारोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है। एफआईआर में मोहम्मद निसार ने खुद पर कुल्हाड़ी मारकर जान गंवाई है। घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद जांच की जाएगी।