दिन भर की थकान और बातों को भुलाकर देर रात एकांत में बैठे-बैठे अन्नू को एक ख्याल आया और उन्होंने बना दिया एक ऑडियो क्लिप। देखते-देखते ऑडियो क्लिप उनके शहर में ही नहीं बल्कि देश में वायरल हो गया।
फेसबुक, वाट्सएप और यूट्यूब पर पसंद किए जा रहे ‘कानपुर के अन्नू अवस्थी’ दरअसल बड़े ही लाजवाब इंसान हैं। अपनी मीठी जुबान और लच्छेदार बातों से कहानियां सुनाना उनका पेशा नहीं बल्कि शौक है। दो महीने के अंदर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके अन्नू अवस्थी का पूरा नाम अनूप अवस्थी है। अनूप पेशे से कारोबारी हैं।
‘कनपुरिया बोली’ वायरल हो गई
19 नवंबर की रात न जाने कहां से उनके दिमाग में अपने मिलनेवालों और रिश्तेदारों को हंसाने का विचार आया तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन उठाकर एक ऑडियो क्लिप तैयार कर ली। अन्नू की ये ऑडियो क्लिप थी ‘लड़के का तिलक कर रहे हैं आना जरूर’। इस ऑडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और एक-दूसरे को इतना शेयर किया कि ‘कनपुरिया बोली’ वायरल हो गई। लोगों की पसंद को देखते हुए अन्नू ने अपना दूसरा ऑ़डियो ‘चुनाव का सीजन’ सोशल मीडिया जारी कर दिया।
8 ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
नवंबर 2017 से लेकर जनवरी 2018 तक अन्नू के 8 ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। यूट्यूब पर अन्नू अवस्थी के नाम से कॉमेडी करते हुए कई कार्टून दिखाई पड़ते हैं। इस बारे में अन्नू अवस्थी का कहना है कि उनका ऐसा कोई यूट्यूब चैनल नहीं है जिसमें कार्टून कैरेक्टर अन्नू अवस्थी बनकर आता हो। कोई दूसरा उनके ऑडियो क्लिप से शॉर्ट कार्टून फिल्में बनाता है। यूट्यूब पर उनके जितने भी वीडियो हैं उन सभी में वह खुद अपने असली चेहरे के साथ लोगों के सामने आते हैं। अन्नू अवस्थी ने बताया कि लोगों की पसंद को देखते हुए वह अपनी इस कलाकारी को जारी रखेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हंसाने का प्रयास आगे भी करते रहेंगे।
अन्नू की वायरल ऑडियो क्लिप- लड़के का तिलक, चुनाव का सीजन, बाबू जी गायब और डेढ़ लाख गायब, टीचर की इज्जत करना सीखें, ससुराल की मेथी, किसमिस डे, नए साल की शुरुआत, बवासीर की कहानी
कार-बाइक और हथियार के शौकीन हैं अन्नू
अन्नू अवस्थी को महंगी कारों और बाइकों का शौक है। इसके अलावा अन्नू एक से एक ऑटोमेटिक हथियार अपने साथ हमेशा रखते हैं। इस बारे में अन्नू का कहना है कि उनका पेशा ही कुछ ऐसा है कि हथियार रखना मजबूरी है। वह कहते हैं कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि उनका कॉमेडी स्टाइल में बात करने का तरीका सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ जाएगा। पहले कभी किसी स्टेज शो या कॉन्टेस्ट में उन्होंने भाग नहीं लिया।
अन्नू के बच्चे बोले-‘पापा खूब कॉमेडियन हैं’
अन्नू अवस्थी अपने कॉमेडी ऑडियो की वजह से काफी चर्चा में हैं इससे उनके बेटे मानस अवस्थी और बेटी वंशिका अवस्थी काफी खुश हैं। अन्नू के बच्चों का कहना है कि पापा खूब कॉमेडी करते हैं जिससे घर में हमेशा खुशी का माहौल रहता है। पत्नी सीमा अवस्थी बताती हैं कि बड़ी से बड़ी परेशानी आ जाए लेकिन उनके पति उस समस्या का हल चुटकियों में निकाल लेते हैं। इसका मतलब यह है कि हंसी के माध्यम से दुनिया को जीता जा सकता है।