कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की शनिवार को तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसे खून की उल्टियां हो रही थीं। इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि अमर दुबे को एसटीएफ की टीम ने आठ जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था। इसी मामले में खुशी को भी जेल भेजा गया था। बाद में उसके नाबालिग निकलने पर उसे बाराबंकी स्थित बालिका संप्रेक्षण ग्रह भेज दिया गया।