बीए पास अपने दोस्त के साथ मिलकर रिश्ते में भतीजा लगने वाले बच्चे नासिर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक बीटेक की पढ़ाई कर चुका है। पुलिस के अनुसार, नासिर रो-रोकर अपनी जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन रुपये के लालच में आरोपी सब कुछ भूल गया। पेशेवर बदमाश की तरह घटना को अंजाम देने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाकर फिरौती की रकम पाने की मंशा पाल रखी थी।
कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नासिर का अपहरण कर हत्या करने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपी महुआडीह थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल निवासी अजरूद्दीन और गांव निवासी दोस्त आरिफ ने जघन्य घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल दहला देने वाली घटना का मुख्य आरोपी अजरूद्दीन बीटेक की पढ़ाई कर चुका है। घटना में शामिल उसका दोस्त मोनू बीए पास है।
इस घटना के बाद तो लोग सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं कि इतना पढ़ा-लिखा इंसान महज एक कट्ठे भूमि के लिए रिश्ते का खून कर देगा। पुलिस के दावे पर गौर किया जाए तो ये दोनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर फिरौती का पत्र चस्पा करते समय सीसीटीवी में कैद हो गए थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन जब नासिर को बाइक से ले गए तो दिनभर घुमाने के कारण वह काफी खुश था। पर रात में जब हाथ, पैर बांधा तो वह चीख कर रोने लगा और कहता रहा चाचा छोड़ दो, घर पहुंचा दो, मम्मी, पापा के पास जल्दी ले चलो।
मासूम की आवाज से आरोपी का दिल थोड़ा भी नहीं पसीजा और मुंह में कपड़ा डालकर उसका कत्ल कर दिया। उसके बाद शव को तालाब में ले जाकर फेंक दिया। आरोपी की योजना थी कि नासिर के पिता ने करीब डेढ़ साल पहले एक भूमि तीस लाख में रुपये बेची थी। इसी भूमि का एक कट्ठा हिस्सा बचा है, जिस पर उसकी नजर थी।
घटना के तीन दिन पहले वह नासिर के घर आया था और एक लाख रुपये देने की बात कही थी। उस दिन बड़े ही प्यार के साथ पूरे परिवार के साथ चाय पी और हंसी मजाक भी किया था। पर परिजनों को क्या पता था कि जिसके सम्मान में वे खड़े हैं, उसने घर के लाडले बेटे की हत्या करने की साजिश रच रखी है।