उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती थाना इलाके के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात के बाद उठे कई सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है। इस मामले के दो आरोपी जहां पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं मुख्य आरोपी पुजारी को भी गुरुवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पहले दिन से वारदात को हादसा बताते हुए कार्रवाई टाल रही थी, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की बात सामने आई तो आनन-फानन रिपोर्ट दर्ज की गई, लेकिन कुछ अनसुलझे सवालों के जवाब पुलिस अब तक नहीं दे पाई है कि अगर सूखे कुएं की कोठरी में महिला गिरी तो वह वहां तक पहुंची कैसे, जबकि वह मंदिर के काफी अंदर एक कोठरी में बना है। फिर उसे वहां तक जाने की क्या जरूरत पड़ी।