उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार को भूमाफिया यशपाल तोमर के अवैध मकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। इससे पहले पुलिस प्रशासन भूमाफिया यशपाल की देहरादून और नोएडा में करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर चुका है। अब बरवाला गांव स्थित उसके अवैध मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मेरठ में भी भूमाफिया की दो बिल्डिंग का पुलिस ने पता लगा लिया है, जबकि तीसरी का पता किया जा रहा है।
इससे पहले भूमाफिया यशपाल तोमर की ग्रेटर नोएडा में अरबों रुपये की 135 बीघा जमीन को जब्त करने के बाद मेरठ की ब्रह्मपुरी पुलिस ने बागपत जिले के बाद मेरठ में भी करोड़ों की संपत्ति चिह्नित कर ली है। इस जमीन के दस्तावेज लेकर सत्यापन कराने के लिए पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय और एमडीए से रिकॉर्ड मांगा है। जिसको गैंगस्टर के तहत जब्त करने की तैयारी की जा रही है। आगे तस्वीरों में देखें बागपत में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई:-
इससे पहले भूमाफिया यशपाल तोमर की ग्रेटर नोएडा में अरबों रुपये की 135 बीघा जमीन को जब्त करने के बाद मेरठ की ब्रह्मपुरी पुलिस ने बागपत जिले के बाद मेरठ में भी करोड़ों की संपत्ति चिह्नित कर ली है। इस जमीन के दस्तावेज लेकर सत्यापन कराने के लिए पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय और एमडीए से रिकॉर्ड मांगा है। जिसको गैंगस्टर के तहत जब्त करने की तैयारी की जा रही है। आगे तस्वीरों में देखें बागपत में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई:-