कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार की शाम अपने पुरखों के घर स्वराज भवन पहुंचे। मौका था कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ डॉ. मधु चंद्रा के पुत्र की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिभोज समारोह का। इस दौरान राहुल स्वराज भवन के बगीचे में टहलते भी रहे। उन्होंने स्वराज भवन में पूर्वजों की पुरानी निशानियों को भी देखा और कर्मचारियों से जानकारी भी ली।
राहुल गांधी का काफिला शाम 4:30 बजे स्वराज भवन पहुंचा। पुश्तैनी घर में प्रवेश करने के बाद राहुल कुछ देर के लिए परनाना जवाहर लाल नेहरू और दादी इंदिरा गांधी के स्वर्णिम अतीत से जुड़ गए। वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी की भी तस्वीरें निहारते रहे। इसके बाद वह स्वराज भवन के बगीचे में अकेले ही टहलने निकल गए।
स्वराज भवन के बगीचे में कुछ देर टहले
कुछ देर वह बगीचे में टहलतेे रहे। इसके बाद उन्होंने स्वराज भवन और आनंद भवन के कर्मचारियों के अलावा कमला नेहरू ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी बात की और उनका कुशल क्षेम पूछा। इसके बाद शाम 7:35 बजे वह स्वराज भवन के पिछले हिस्से में स्थित कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ ड़ॉ. मधु चंद्रा केे बेटे की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज समारोह में पहुंचे। इस दौरान चंद्रा परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और कमला नेहरू अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी अगवानी की।
राहुल ने डॉ. मधु चंद्रा का हालचाल लिया। फिर वर-वधू को उन्होंने आशीर्वाद दिया। इस दौरान राहुल के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। रात 9:25 पर राहुल सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वहां सोमवार सुबह वह रुद्राभिषेक करेंगे, इसके बाद लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
राहुल ने प्रमोद का हाथ थामकर अपनी कार में बैठाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाम चार बजे इंडिगो के विमान से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी समेत कई नेताओं से उन्होंने मुलाकात की। राहुल के स्वागत के लिए 34 कांग्रेसियों का पास जारी हुआ था, लेकिन वह किसी से मिले नहीं। राहुल गांधी ने प्रमोद तिवारी का हाथ पकड़कर अपनी कार में बैठाया और स्वराज भवन के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान उन्होंने मिशन-2022 को लेकर यूपी की सियासत पर उनसे चर्चा भी की। एयरपोर्ट पर पहुंचने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, हसीब अहमद, तलत अजीम, नफीस अनवर, शकील अहमद, अनिल पांडेय, जावेद उर्फी, किसान कांग्रेस के सुशील तिवारी, रजिया सुल्तान समेत कई नेता उपस्थित थे।
स्वराज भवन गेट पर कांग्रेसियों की सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की
राहुल का काफिला जब स्वराज भवन पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने फ्लीट भीतर घुसने के बाद बाकी गाड़ियों को रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने स्वराज भवन में प्रवेश करने के लिए जमकर धक्कामुक्की की। हालांकि कुछ कांग्रेसी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भीतर घुसने में सफल भी रहे।
संगठन से बनाई दूरी
यूपी विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। इसके बावजूद राहुल मीडिया और संगठन दोनों से दूर रहे। उन्होंने किसी से न तो मुलाकात की और न ही कोई बयान दिया। कांग्रेसियों का कहना था कि यह राहुल गांधी का निजी दौरा है। वह जल्द ही संगठनात्मक दौरे पर आएंगे और फिर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।