फिरोजाबाद में जिंदा जलकर महिला और दो बच्चों की मौत ने सबका दिल दहला दिया है। घटना के पीछे आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी के झगड़े की बात सामने आई है। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। मृतका अनीता का पति पवन उर्फ बंटी बेलदारी करके प्रति दिन तीन सौ रुपये कमाता था। उसने तीन ऐसी प्राइवेट चिटफंड कंपनियों से कर्जा ले रखा था जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं।
तस्वीरें: इसलिए तीन बच्चों संग मां ने लगाई आग, जिंदा बचे बेटे ने बताया 'खौफनाक सच'
जिन कंपनियों से पवन ने कर्ज लिया था उनके लोग उस पर काफी दबाव बना रहे थे। घर पर आकर हंगामा करते थे। कम रुपये देने पर झगड़ा करते और रुपये फेंक देते थे। कर्ज चुकाने एवं परिवार का खर्चा चलाने के लिए पवन 280 रुपये पत्नी अनीता को देता था। वो मात्र 20 रुपए ही अपने पास रखता था। पिछले दिनों बीमार होने के कारण उसने 1500 रुपये उधार लिए थे। आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। विवाद के बाद अनीता ने ऐसा कदम उठाया कि पवन का पूरा परिवार ही उजड़ गया।
तस्वीरें: इसलिए तीन बच्चों संग मां ने लगाई आग, जिंदा बचे बेटे ने बताया 'खौफनाक सच'
थाना लाइनपार के रामनगर अस्पताल वाली गली निवासी पवन उर्फ बंटी पुत्र पूरन सिंह पत्नी अनीता, बेटी रागिनी (8), बेटा अंशुल (6) एवं साहिल (8) के साथ रह रहा था। बेलदारी करके वो परिवार का खर्चा चला रहा था। प्रतिदिन मजदूरी करके पैसा लाता और घर का खर्चा चलाता था। मकान में टीनशेड काफी पुराना होने के कारण पत्नी के कहने पर करीब 90 हजार रुपया प्राइवेट कंपनी से कर्ज ले लिया था।
तस्वीरें: इसलिए तीन बच्चों संग मां ने लगाई आग, जिंदा बचे बेटे ने बताया 'खौफनाक सच'
कर्ज लेकर टीनशेड डलवाने के साथ उसको चुकाने को दोनों जुटे थे। फिर भी कर्ज देने वाले उसे परेशान कर रहे थे। पवन ने बताया कि उसने तीन कंपनियों से कर्जा लिया था। समय से किश्त देने के बाद भी उसे परेशान किया जा रहा था। शुक्रवार को भी कर्ज देने वाले घर आए और रुपये देने के बाद भी फेंक कर चले गए। एक दिन पहले भी कर्ज देने वालों ने रुपए फेंक दिए थे। बताया कि उनसे कहा था कि रुपये धीरे-धीरे दे रहे हैं। जैसे-जैसे मजदूरी की रकम मिलती है रुपये दे रहे।
तस्वीरें: इसलिए तीन बच्चों संग मां ने लगाई आग, जिंदा बचे बेटे ने बताया 'खौफनाक सच'
पवन की मानें तो कर्ज होने के कारण तीन सौ रुपये प्रति दिन कमाने के साथ 280 रुपये पत्नी (अनीता) को देता था। 20 रुपया जेब खर्च को बचाता था। लेकिन पिछले दिनों बीमार हो जाने के कारण 1500 रुपये और भी कर्ज लेना पड़ा। उसने पत्नी (अनीता) को इस कर्ज को 280 रुपया में चुकाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में दो दिन पूर्व काफी विवाद हुआ था। विवाद के दौरान बंटी ने पत्नी की पिटाई कर दी थी।