वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने लोगों के रहन-सहन से लेकर जीवन-यापन के तरीकों को बदल दिया है। यहां तक कि धूम-धड़ाके के साथ होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम भी ऑनलाइन हो रहे हैं। तीर्थनगरी वृंदावन में रविवार को ऑनलाइन तरीके से अनोखी सगाई हुई। इसमें युवक वृंदावन में और युवती कोलकाता में सजी-संवरी। पंडित जी ने विधि-विधान से दोनों की सगाई कराई। अगली स्लाइड्स में देखिए अनोखी सगाई की तस्वीरें...
वृंदावन के रहने वाले विश्वास शर्मा का रिश्ता कोलकाता की विनीता जोशी के साथ तय हुआ है, लेकिन कोरोना काल में दोनों परिवारों के सामने मुश्किल यह थी कि सगाई कैसे कराई जाए ? लॉकडाउन के कारण कोलकाता से विनीता परिवार के साथ वृंदावन नहीं आ सकती थीं और न ही विश्वास वहां जा सकते थे। ऐसे में परिवारों ने दोनों की सगाई ऑनलाइन तरीके से कराने का फैसला लिया।
वृंदावन और कोलकाता के बीच करीब 1400 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में लौकिक और वैदिक, दोनों परंपराओं का सही ढंग से निर्वाह करना। इसलिए दोनों ओर पूरी तैयारियां पहले ही कर ली गईं थी। इसमें सगाई की रस्में एक-दूसरे को स्क्रीन पर देखकर करना था। इसके लिए फेसबुक लाइव प्राइवेट मोड में हुआ।
विश्वास शर्मा वृंदावन में और विनीता जोशी कोलकाता में सज-धजकर तैयार हुईं। संकल्प से लेकर मिठाई खिलाने तक सभी सगाई की ऑनलाइन रस्में कराई गईं। पंडित जी वर-वधु दोनों ओर के मंत्र एक ही जगह बैठकर पढ़ते रहे और ऑनलाइन तरीके से विधि-विधानपूर्व दोनों की सगाई कराई।
पूर्ण वैदिक सनातन धर्म व रीति-रिवाज से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विश्वास और विनीता के रोका (सगाई) का कार्यक्रम डिजिटल तकनीक से संपन्न हुआ। विश्वास ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया था। देवात्थान एकादशी के बाद उनकी शादी होगी। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।