इंटीग्रेटेड प्रस्ताव मंजूर होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज करीब 45 एकड़ में विस्तारित होगा। हृदय, किडनी, लिवर जैसी बीमारियों का विशेषज्ञों से इलाज मिलेगा। कैंसर, टीबी के मरीजों की अत्याधुनिक उपकरणों से बेहतर उपचार के साथ रक्त संबंधी जांच, एक्सरे-एमआरआई-सीटी स्कैन समेत अन्य जांच की भी उम्दा सुविधा मिलेगी। गंभीर मरीजों के उपचार के लिए दिल्ली नहीं दौड़ना पड़ेगा। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन 25 एकड़ जमीन पर बना है और लेडी लॉयल करीब 20 एकड़ में है। इन दोनों को मिलाकर एसएन नए सिरे से बनाया जाएगा। इसमें करीब सात से आठ बहुमंजिला इमारतें बनेंगी, जिसमें सभी विभागों को एक साथ स्थापित किया जाएगा। उच्च तकनीक के उपकरण, ऑपरेशन थिएटर, हॉस्टल, चिकित्सकों के आवास, पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रस्तावित बहुमंजिला इमारतों को एक-दूसरे की छत से एयर कनेक्टविटी होगी। जिससे मरीजों को सीधे शिफ्ट करना भी आसान होगा। इंटीग्रेटेड योजना मंजूर होने से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा के 35 जिलों के पांच लाख मरीजों को हर साल लाभ मिलेगा।
ये है प्रस्तावित योजना
- सात-आठ बहुमंजिला इमारतें, हवाई गलियारा से जुडे़ंगे।
- एसएन और लेडी लॉयल की 18 इमारतें ध्वस्त होंगी।
- एसएन-लेडी लॉयल की 15 इमारतों का जीर्णोद्धार होगा।
- छात्रों के लिए हॉस्टल, शिक्षकों के लिए आवास बनेगा।
- इमरजेंसी और लेडी लॉयल के बीच विशाल प्रवेश द्वार बनेगा।
ये मिलेंगी सुविधाएं
- हृदय, गठिया, कैंसर, टीबी, किडनी-लिवर जैसी बीमारियों का इलाज।
- प्लास्टिक सर्जरी, जले हुए मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था।
- गेस्ट हाउस की तर्ज पर टीबी विभाग में मनोरंजन-पार्क की व्यवस्था।
- एआरवी-हेपेटाइटिस क्लीनिक स्थापित होगी, मरीजों को निशुल्क इलाज।
- एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) के मानक पूरे होने पर एमबीबीएस और पीजी की सीटें बढ़ेंगी।
आगरा के लिए यह बड़ी सौगात
आगरा के लिए यह बड़ी सौगात सरकार ने दी है। इससे अव्यवस्थित ढंग से बने एसएन कॉलेज में एक ही छत के नीचे मरीजों को इलाज मिलेगा। कई गंभीर रोगों के इलाज की सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। - डॉ. राजीव उपाध्याय, अध्यक्ष आईएमए
महंगे इलाज से मिलेगी निजात
गंभीर रोगों के इलाज की सभी सुविधाएं एसएन में नहीं होने से मरीजों को परेशानी होती थी। महंगा इलाज होने के कारण गरीब मरीज अन्य जगह उपचार नहीं करा पाते थे। अब एसएन में सभी सुविधाएं मिलने से उनके लिए बड़ी राहत होगी। - राजकुमार जैन, अध्यक्ष आगरा विकास मंच
उत्तर भारत का बड़ा केंद्र बनेगा
एम्स की तर्ज पर एसएन के विकसित होने का रास्ता बन गया है। दिल्ली और जयपुर के बाद आगरा चिकित्सा सेवा के लिए उत्तर भारत का सबसे बेहतर केंद्र बनेगा। इलाज की मौलिक जरूरतें भी पूरी होंगी। आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि है। - सुनील विकल, अध्यक्ष क्षेत्र बजाजा कमेटी