मोहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल...डायना सीट पर बाहों में बाहें डालकर बैठे इस साल की सबसे चर्चित प्रेम कहानी 'लव आज कल' के सितारे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान। और उन्हें कैमरे में कैद करते हजारों सैलानी...वक्त मानो ठहर सा गया। फिल्म 'लव आज कल' के सितारे कार्तिक सारा मंगलवार को ताजनगरी में अमर उजाला के मेहमान बने। वो अमर उजाला के पाठकों से रूबरू हुए। इसके बाद उन्होंने ताजमहल का भी दीदार किया।
मशहूर फिल्मी सितारे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पर संगमरमरी हुस्न की दिवानगी ऐसी सिर चढ़ कर बोली कि दोनों ने 54 मिनट में एक दूसरे के 150 से ज्यादा फोटो खींचे।
प्यार के इन लम्हों में फैन्स की गुजारिश पर कार्तिक ने सारा को बाहों में उठा लिया और बोले, वाह ताज, वाह मोहब्बत, ये है लव आजकल।
ताजनगरी में मंगलवार को कार्तिक और सारा अमर उजाला के मेहमान थे। वे यहां अमर उजाला की ‘माई सिटी टॉक्स- लव आज कल’ प्रतियोगिता के विजेताओं से मुलाकात करने और उनके सवालों का जवाब देने के लिए आए थे।
शाम पांच बजे जैसे ही दोनों ताज में दाखिल हुए तो सैलानी सार्तिक, सार्तिक चिल्लाने लगे। सारा और कार्तिक के फैन उन्हें सार्तिक कहकर बुलाते हैं।