एटा थाना व कस्बा मलावन के पास मासूम बेटा अंश को खो देने वाली मां प्रीती पत्नी चंद्रशेखर ने बहुत करीब से मौत का मंजर देखा। प्रीती बेटे को खो देने के बाद दहाड़े मारकर पोस्टमार्टम हाउसे पर रो रही थी। मां का करुण क्रंदन औरों की भी आंखों नम कर गया।
प्रीती ने बताया कि चार साल की बेटी अनस और दो वर्ष का बेटा अंश साथ में थे। दोनों पास ही बैठे थे, ट्रक पलटने के बाद मक्का के बोरे जब करीब आते दिखाई दिए तो थोड़ी दूर बैठी बेटी को खींचने के लिए भागी, इतने में बेटा अंश गोदी से गिर गया। बेटे को अपनी आंखों के सामने मौत के मुंह में समाता देखकर कलेजा फटा जा रहा था और हाथ से मासूम को मौत खींच ले गई।
संबंधित खबरः यूपीः तेज रफ्तार ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत, एटा में हुआ दर्दनाक हादसा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में बुधवार को बड़ा हादसा घटित हुआ। कस्बा मलावन स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे कानपुर की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने बताया है कि ट्रक कानपुर की ओर से आ रहा था। तभी अचानक पेट्रोल पंप के पास लगे बैरियर के निकट बायीं ओर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक जिस ओर पलटा वहां लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे। मक्का के बोरों के नीचे मायादेवी (65) पत्नी लेखराज सिंह, रामश्री (60) पत्नी अजब सिंह, अंश (2) पुत्र चंद्रशेखर निवासीगण नगला रामजीत थाना मलावन और अन्नू (16) पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता निवासी दतौली थाना कुरावली जिला मैनपुरी दब गए।
कहावत हैं कि जब मौत आती हैं तो हजार बहाने बन जाते हैं। ऐसा यहां भी देखने को मिला, कोतवाली नगर के वर्मा नगर निवासी कुलदीप अपनी पत्नी अंजू के साथ साली अन्नू पुत्री सतीश निवासी दतौली थाना कुरावली जिला मैनपुरी को ससुराल छोड़ने जा रहा थे। घर से करीब 12 बजे तीनों बाइक से निकले और मलावन पर प्यास लगने के बाद पानी पीने को रुक गए। कुलदीप बोतल में पानी भरनेहैंडपंप पर चला गया और अंजू व अन्नू बाइक के पास पास ही खड़ी रहीं, तभी ट्रक पलट गया और अन्नू की चपेट में आने से जान चली गई।
वहीं मायादेवी पत्नी लेखराज अपनी दवा लेने आईं थी जब कि रामश्री बैंक से जरूरी काम पड़ने की वजह से रकम निकालकर लौट रही थी। प्रीती भी दोनों बच्चों के साथ दवा लेने आईं थी। सभी एक ही साथ गांव से आए थे और धूप तेज होने की वजह से नीम के पेड़ के नीचे छांव लेने के लिए बैठ गए। अचानक काल बनकर ट्रक पलटा और चार जिंदगियां पल भर में छीनकर ले गया।