डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने पति बो टेनबर्ग के संग रविवार को ताजमहल और आगरा किले का भ्रमण किया। एक घंटे के विजिट के दौरान उन्होंने ताजमहल के इतिहास के साथ वास्तुकला और पच्चीकारी में खासी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने संगमरमरी ख्वाब से ताज की खूबसूरती की भी तारीफ की। पति के साथ फोटोग्राफी करवाकर यादों को सहेजने में भी वे संजीदा नजर आईं।
डेनमार्क की पीएम ने देखा ताजमहल: 'मिसाल-ए-मोहब्बत' की मुरीद हुईं मेट फ्रेड्रिक्सन, बताया बेहद खूबसूरत
डेनमार्क की प्रधानमंत्री शनिवार रात को ही आगरा आ गईं। वह दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान एटीआर-72 से 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचीं। ताज पूर्वी गेट स्थित होटल अमर विलास के सुईट में रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने रविवार सुबह सबसे पहले ताज का दीदार किया। इसके बाद आगरा किला देखा। इस दौरान ताजमहल और किला आम पर्यटकों के लिए बंद रहा।
डेनमार्क की पीएम ने देखा ताजमहल: 'मिसाल-ए-मोहब्बत' की मुरीद हुईं मेट फ्रेड्रिक्सन, बताया बेहद खूबसूरत
डेनमार्क की प्रधानमंत्री शनिवार रात को ही आगरा आ गईं। वह दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान एटीआर-72 से 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचीं। ताज पूर्वी गेट स्थित होटल अमर विलास के सुईट में रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने रविवार सुबह सबसे पहले ताज का दीदार किया। इसके बाद आगरा किला देखा। इस दौरान ताजमहल और किला आम पर्यटकों के लिए बंद रहा।