आगरा के कमलानगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई डॉक्टर निशा सिंघल की हत्या से लोग दहशत में हैं। खासकर डॉक्टर निशा के मासूम बच्चे एनिशा और अद्वय, जो घटना के वक्त वहां मौजूद थे। बच्चों ने पुलिस को बताया है कि टीवी रिचार्ज के लिए आए युवक ने मां से कहा था कि वह आज उनकी सारी टेंशन खत्म कर देगा और अगले ही पल उसने चाकू से गला रेत दिया। वे पास के कमरे से यह देख रहे थे।