मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर सरकार की तैयारी के बाद तीर्थ नगरी में हलचल तेज हो गई है। लोगों में अपने आशियाने और व्यापार को बचाने की चिंता सताने लगी है। लगभग पांच एकड़ भूमि पर कॉरिडोर निर्माण की सरकारी मंशा से रूबरू होते ही इसकी संभावित परिधि में आने वाले अन्य छोटे-बड़े मंदिरों के सेवायत एवं घर-दुकानों के मालिक असमंजस में हैं। सभी चाहते हैं कि सरकार को पहले स्थानीय नागरिकों के हितों पर केंद्रित कार्ययोजना बनाकर सार्वजनिक विश्वास अर्जित करना चाहिए ताकि यहां के निवासी भी अपने आराध्य की सेवा में पूर्ण मनोयोग से जुट सकें।
बिहारीपुरा निवासी मंदिर के सेवायत शरद बिहारी गोस्वामी ने सबसे पहले पूरी कार्ययोजना सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि सेवायतों के हितों को सुरक्षित रखना सरकार का दायित्व है। पुरोहित पाडा निवासी राजीव शर्मा ने कहा कि मंदिर कॉरिडोर निर्माण के नाम पर निकटवर्ती निवासियों को उजाड़ने की कोशिश न करके अन्य विकल्प भी तलाशने चाहिए।