राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर शनिवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अमर उजाला कार्यालय व एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। किसी और की जान बचाने के लिए 30 रक्तवीरों ने शिविर में रक्तदान किया। उन्हें प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किए गए।
अमर उजाला कार्यालय में 16 और एसएन मेडिकल कॉलेज में 14 लोगों ने रक्तदान किया। डॉक्टरों ने रक्तदान से पहले रक्तदाताओं के वजन, हीमोग्लोबिन और ब्लडप्रेशर की जांच की। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व पदक प्रदान किए गए। शहर के अलावा एत्मादपुर, पनवारी आदि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। अमर उजाला कार्यालय में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रेम सिंह, जूनियर रेजीडेंट डॉ. कोमल चौधरी, डॉ. नगमा, काउंसलर प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन दामोदर सिंह, रागिनी, श्वेता, शिवम के अलावा दामोदर सिंह व गौरव सिंह ने सहयोग दिया। खेरिया मोड़ में रहने वाले 29 वर्ष के रोहित उपाध्याय ने शनिवार को 50वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में उन्होंने आगरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट के तौर पर पहली बार रक्तदान किया था। वर्ष 2013 में ताऊ को ब्लड कैंसर हो गया। उन्हें उस समय रक्तदान और उसका महत्व समझ में आया। अब प्रतिवर्ष चार बार रक्तदान करते हैं।
शिविर में 12 महादानियों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर अमर उजाला फांउडेशन की ओर से मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 12 लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन की ओर से महादानियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 25 लोगों ने जरूरत पर रक्तदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमएस डा. श्याममोहन गुप्ता और प्रभारी डा. गरिमा सिंह ने किया। किसान यूनियन सावित्री संगठन के पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डा. गरिमा ने रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र दिए। उन्होंने बताया कि यह रक्त जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान शैलेंद्र गुप्ता शालू, राजीव शर्मा, शशिकांत आदि उपस्थित रहे।
इन लोगों ने किया रक्तदान
सचिन अग्रवाल, प्रिंयाशु उपाध्याय, दीपक सिंह, भारतीय किसान यूनियन के ओपी यादव, सुनील कुमार, आदर्श कुमार, नरेश कुमार, शाश्वत जायसवाल, नजीम, शायदी जफर, जितेंद्र राजौरिया, अविनाश कुमार ने रक्तदान किया।
मैनपुरी में13 महादानियों ने किया रक्तदान
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 13 महादानियों ने दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान किया, जबकि 18 लोगों ने भविष्य में रक्तदान कराने के लिए पंजीकरण कराया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीएसएस प्रतिनिधि डॉ. आरके शुक्ला ने किया। देर शाम तक चले शिविर में शहर के अलग-अलग स्थानों से पहुंचे 13 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक अधीक्षक डॉ. शिखा अग्रवाल की देखरेख में ब्लड बैंक की टीम ने महादानियों का रक्त सुरक्षित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। सीएमएस प्रतिनिधि डॉ. आरके शुक्ला ने कहा कि जिन लोगों ने रक्तदान किया है वे सभी बधाई के पात्र हैं। डॉ. शिखा अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती, बल्कि रक्तदान करते रहने से हृदयघात आदि जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इस अवसर पर विनोद तिवारी, रत्नेश यादव, अजय यादव, जैनेंद्र यादव, सौरभ चौहान, निधि गुप्ता, दीप्ति यादव, सतेंद्र सिंह, आशु, अंश प्रताप आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इन्होंने किया रक्तदान
बलराम सिंह निवासी नगला राम सिंह, नितिन कुमार निवासी ककरइया, दिनेश शर्मा निवासी आश्रम रोड, पंकज कुमार निवासी सरायमुगलपुर बरनाहल, अविनाश सिंह चौहान निवासी करहल रोड, चित्रांश चौहान निवासी नगला जुला, सुमित पंडित बेवर, अवधेश कुमार निवासी मेरापुर खिदरपुर, मोनू निवासी राधारमन रोड, सुदीप चौधरी निवासी जज कॉलोनी, कृष्णकांत मिश्रा निवासी खरपरी, ओमकांत यादव निवासी अजीतगंज, रवि गुप्ता निवासी न्यू बस्ती मोहल्ला अग्रवाल।
एटा में पहली बार रक्तदान कर गदगद हुईं मां-बेटी
अमर उजाला फाउंडेशन और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट संस्थान की ओर से शनिवार को मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर पहली बार शहर के मोहल्ला कमला नगर निवासी सारिका चौहान अपनी पुत्री आहना चौहान के साथ रक्तदान करने पहुंची। मां-बेटी ने कहा कि पहली बार रक्तदान कर रहे है, हमारा रक्त किसी के काम आएगा तो बहुत खुशी मिलेगी। दोनों ही महादानी रक्तदान करने के बाद काफी खुश दिखीं। शिविर में कुल आठ लोगों ने रक्तदान किया। वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में शहर के लोगों ने पहुंचकर महादान किया। ह्यूमन राइट संस्था के निदेशक रंजीत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि वह चार बार रक्तदान कर चुके हैं। हर बार नई ऊर्जा के साथ रक्तदान करते हैं। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं होती है। लोगों की ओर से किया गया रक्तदान दूसरों की जिंदगी बचाने के काम आता है। इससे बड़ा दान और कोई नहीं हो सकता। शिविर का उद्घाटन महिला सीएमएस डॉ. अशोक कुमार और पुरूष सीएमएस डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल ने किया। अन्य रक्त दाताओं में यश वार्ष्णेय, जयवीर सिंह, विनय कुमार, अनुज वार्ष्णेय शामिल रहे।
कासगंज में उत्साह के साथ रक्तदान कर 15 लोग बने महादानी
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। अमर उजाला फाउंडेशन और लायंस क्लब कासगंज सद्भावना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में 15 लोग रक्तदान कर महादानी बने। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदानियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है। एक स्वस्थ व्यक्ति कभी भी रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि कई लोग भ्रांतियों का शिकार होने के कारण रक्तदान करने से परहेज करते हैं जो गलत है। रक्त का कोई विकल्प नहीं हैं। इसलिए रक्तदान करना जरूरी है। कभी भी किसी की जान बचाने के लिए आपका रक्त काम आ सकता है। लायंस क्लब कासगंज सद्भावना के अध्यक्ष प्रदीप हिना, विनोद हरकुट ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को बुकें देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. कृष्ण अवतार सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफीसर डॉ. आनंद स्वरूप, क्लब के दीपक मेहरा, राकेश चोला, मुकेश शर्मा, कौशल सिंघल, रविकांत सक्सेना, सोहन सिंह सोनी, कमल गुप्ता, नरेश अग्रवाल, हरीश पाठक, राकेश शर्मा सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया।