जम्मू-कश्मीर में वीरवार को 2769 नए संक्रमित मामले मिले। इसमें कश्मीर संभाग से 1805 मामले हैं। जबकि पिछले चौबीस घंटे में 37 लोगों की कोविड से मौत हो गई, इसमें जम्मू संभाग से 24 मौतें हुई हैं। प्रदेश में मौजूदा 42272 मामले सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में कोरोना मौतों और सक्रिय मामले में जिला जम्मू नंबर वन हो गया है। इस जिले में अब तक 1013 लोग कोविड से जान गंवा चुके हैं और 6631 सक्रिय मामले हैं। जिले में वीरवार को 384 नए संक्रमित मामले मिले, जिसमें 372 स्थानीय स्तर से हैं। दूसरे नंबर पर राजधानी श्रीनगर में अब तक 755 लोगों की मौत हो चुकी है और 5450 मामले सक्रिय हैं। हालांकि, प्रदेश में संक्रमित मामलों में गिरावट आने के साथ रिकवरी दर में सुधार हो रहा है। जीएमसी में 9, जीएमसी कठुआ में 1, एस्काम जम्मू में 1, जीएमसी राजोरी में 5, जीएच राजोरी में 1, एसएमवीडीएनएच कटड़ा में 3, चतुर्थ अस्पताल अमृतसर में 1, कैप्टिकल अस्पताल जालंधर में 1, फोर्टिस अमृतसर में 1, 3 घर/मृत लाए और बाकी कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में मौतें हुई हैं।
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित मामलों पर सक्रिय मामलों की दर 15 फीसदी है। रिकवरी दर में पिछले कुछ दिनों से सुधार आया है और मौजूदा यह दर 84 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि कुछ दिन पहले यह 80 फीसदी तक चली गई थी। कुल संक्रमित मामलों पर अब तक 3739 मौतें हुई हैं और यह दर 1.32 फीसदी है। रिकवरी दर में सुधार से कुछ राहत हुई है।
शहर के प्रमुख कोविड अस्पतालों में बिस्तर भी खाली हुए हैं। इससे कोविड मरीजों को उचित इलाज मिलेगा। इसके अलावा भगवती नगर स्थित डीआरडीओ के 500 बिस्तर वाले अस्पताल को भी शीघ्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है, जिससे कोविड प्रबंधन मजबूत हो जाएगा। इससे जम्मू में हजारों कोविड बिस्तर उपलब्ध होंगे। जिससे तीसरी लहर के लिए बेहतर चिकित्सा देखभाल प्रबंधन होगा।
प्रदेश में 4352 लोग ठीक
जम्मू-कश्मीर में नए संक्रमित मामलों से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं। वीरवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 4352 संक्रमित मरीज ठीक हुए, इसमें जम्मू संभाग से 1760 और कश्मीर संभाग से 2592 लोग ठीक हुए हैं। अब तक प्रदेश में 235617 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसमें जम्मू संभाग से 89864 और कश्मीर संभाग से 145753 मरीज हैं।
42463 लोगों को वैक्सीन दी गई
जम्मू-कश्मीर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन अभियान जारी है। वीरवार को प्रदेश में 42463 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। इसमें जम्मू संभाग से 30085 और कश्मीर संभाग से 12378 लोगों को वैक्सीन दी गई। वैक्सीन अभियान में तेजी लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आसमान से बरसने लगे अंगारे, आगामी दिनों में भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत