PIX: भिंडरवाला बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में एक की मौत
सतवारी-मीरां साहिब मार्ग पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाला धार्मिक समागम का एक बैनर पुलिस द्वारा उतारने पर शुरू हुए बवाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
(सभी फोटो - संजय गुप्ता)
PIX: भिंडरवाला बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में एक की मौत
मामले में शूरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, सतवारी थाना क्षेत्र और एयरपोर्ट एरिया में कफ्र्यू लगा दिया गया है। सिखों के एक समूह ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। कल इलाके के सिख सड़कों पर उतर आए थे।
PIX: भिंडरवाला बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में एक की मौत
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई थी। वीरवार को फिर सिख समर्थकों और पुलिस के बीच पत्थर भी फेंके गए।
PIX: भिंडरवाला बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में एक की मौत
कल हंगामे के चलते सात घंटे तक एयरपोर्ट के पास सड़क पर जाम लगा रही थी। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के तमाम अफसरों की कोशिशें बेअसर रहीं।
PIX: भिंडरवाला बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में एक की मौत
प्रदर्शनकारी बैनर दोबारा उसी स्थान पर लगाने और सतवारी एसएचओ को निलंबित करने की मांग करते रहे।