सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद से लगातार कड़ी जुड़ती जा रही है। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने हिसार के गांव किरमारा से असलहा के साथ युवक को दबोचा था। इसमें फतेहाबाद क्षेत्र के एक होटल संचालक प्रदीप का भी नाम आया था, जिसे दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है। अब दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में दोबारा दबिश देकर होटल संचालक के साथी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए साथी का भी फोरलेन पर होटल बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि युवक पवन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर फोरलेन पर स्थित एक होटल पर आए थे और इसके बाद पवन उन्हें फतेहाबाद क्षेत्र स्थित एक होटल में प्रदीप के पास लेकर आया था। बताया जा रहा है कि प्रदीप हत्या में शामिल शूटर व असलहा के बैग को लेकर गांव किरमारा ले गया था। यहां पर वह रुके भी थे।
दिल्ली पुलिस किरमारा सेे असलहा के बैग को बरामद कर चुकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपियों के साथ पूछताछ बाद होटल संचालक प्रदीप के साथी का नाम सामने आने के बाद उसे भी हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय पुलिस को नहीं है जानकारी
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद के दो होटल संचालकों की भूमिका को लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं है। दिल्ली पुलिस द्वारा दबिश देकर दो होटल संचालकों को हिरासत में लिए जाने के बारे में भी शहर पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। हालांकि चर्चाएं शुरू होने के बाद खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।
पंजाब पुलिस पहले दे चुकी है दबिश
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जो बोलरो गाड़ी दिखी थी, वह फतेहाबाद से हैंडओवर की गई थी। फतेहाबाद से इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस बोलेरो गाड़ी मुहैया करवाने के आरोप में गांव भिरड़ाना के दो युवकों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें गाड़ी हांसपुर रोड की तरफ जाती दिखाई दे रही थी। ये ही नहीं फतेहाबाद के पेट्रोल पंप से भी पंजाब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी। फुटेज में बोलेरो गाड़ी में तेल डलवाते हुए शूटर नजर आए थे।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस द्वारा पवन नाम के युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गाड़ी हैंडओवर का मामला जरूर आया था, इसको लेकर पंजाब पुलिस पहले दबिश कर चुकी है। - सुरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक