{"_id":"641b291ce7fd15538d054387","slug":"mrs-chatterjee-vs-norway-box-office-collection-day-6-know-rani-mukerji-film-total-earnings-2023-03-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mrs Chatterjee Vs Norway Collection: 'मिसेज चटर्जी' ने गिरावट के बाद पकड़ी रफ्तार, छठे दिन की इतनी कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mrs Chatterjee Vs Norway Collection: 'मिसेज चटर्जी' ने गिरावट के बाद पकड़ी रफ्तार, छठे दिन की इतनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Thu, 23 Mar 2023 12:07 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' शुक्रवार, 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लोगों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म में रानी की दमदार अदाकारी और कंटेंट की जमकर तारीफ हुई। बीते कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी थी। वहीं, अब छठे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं रानी की फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया है।
2 of 5
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
'मिसेज चटर्जी' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई में गिरावट के बाद आज उछाल देखने को मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, छठे दिन फिल्म ने 1.47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। बीते दो दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने एवरेज कमाई की थी। वहीं, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया था, लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म मुंह के बल गिर गई। वहीं, मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी। अब लगातार गिरावट के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है और वापस अपनी कमर कस ली है।
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो रानी की फिल्म ने शुक्रवार को 1.27 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन 2.26 लाख की कमाई की। तीसरे दिन 2.89 करोड़, चौथे दिन गिरावट के साथ 91 लाख रुपये का बिजनेस किया। पांचवे दिन 1.9 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, अब छठे दिन की कमाई को जोड़कर फिल्म का कुल कलेक्शन 9.87 करोड़ रुपये हो चुका है। अगर, कमाई के आंकड़ों में उछाल आता है तो फिल्म छठे दिन ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे' सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में सागरिका भट्टाचार्य की कहानी को रानी मुखर्जी ने काफी शानदार तरीके से पेश किया है। यह फिल्म एक ऐसी मां की कहानी को बयां करती है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए एक देश के शासन और प्रशासन से भीड़ जाती हैं।
35 करोड़ के बजट में बनी इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सरभ ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।