विज्ञापन

Rajshree Ojha: पिता का साथ मिले तो बेटियां हर कामयाबी पा सकती हैं, निर्देशक राजश्री ओझा ने सुनाई दिल की बात

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Wed, 22 Mar 2023 09:19 PM IST
Rajshree Ojha claims Daughters can achieve every success if their father supports them
1 of 6

सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ याद है आपको, इस फिल्म की निर्देशक राजश्री ओझा ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग राह अपने बूते बनाई है। इन दिनों उनकी चर्चा वेब सीरीज ‘पॉटलक’ के दूसरे सीजन को लेकर ह रही है। बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के हिंदी सिनेमा में आने वालों को जो संघर्ष करना पड़ता है, वैसा ही संघर्ष राजश्री ने भी किया। लेकिन, इस दौरान उनका सबसे बड़ा मानसिक सहारा बने उनके पिता प्रमोद ओझा। यहां तक कि जब उनकी पहली फिल्म के निर्माता ने बीच में ही हाथ खींच लिए तो उनके पिता ने ही ये फिल्म पूरी कराई।

Rajshree Ojha claims Daughters can achieve every success if their father supports them
2 of 6
विज्ञापन

राजश्री ओझा ने जब इंडस्ट्री में आने का मन बनाया तो वह सोच नहीं पा रही थी कि अपने पिता को कैसे बताए कि वह डायरेक्टर बनना चाह रही हैं। बाद में अपनी पहली फिल्म 'चौराहें' को पूरी करने के लिए उन्हें अपने पिता की मदद लेनी पड़ी। राजश्री बताती हैं, 'मुझे बचपन से ही सत्यजीत रे की फिल्में बहुत पसंद थी। मुझे लगता है तभी से मेरे अंदर एक निर्देशक बनने की चाह उत्पन्न हो गई थी, फिर तय किया कि न्यूयॉर्क जाकर फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। काफी समय से सोच रही थी कि पिताजी को यह बात बताऊं, लेकिन हिम्मत नहीं हो रही थी। इसी दौरान कोलकाता से बेंगलुरु आ गई आगे की पढ़ाई के लिए। कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक करने के बाद पिताजी को न्यूयॉर्क जाकर फिल्म में डिप्लोमा करने की बात बताई तो उन्होंने अपने दिल पर पत्थर रखकर जाने की इजाजत दी।’

विज्ञापन
Rajshree Ojha claims Daughters can achieve every success if their father supports them
3 of 6

न्यूयार्क से आने के बाद राजश्री ओझा ने साल 2005 में अपनी पहली फिल्म 'चौराहें' शुरू की जिसमें सोहा अली खान, जीनत अमान, कीरा चैपलिन, नेदुमुदी वेणु आदि कलाकारों की मुख्य भूमिकाएं थी। राजश्री ओझा कहती हैं, 'पहले इस फिल्म को दूसरे प्रोड्यूसर प्रोड्यूस कर रहे थे। जब फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारी हो गई तो वह धोखा दे गए। फिर मैंने अपने पिताजी से कहा कि एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी करा दें बाकी मैं मैनेज कर लूंगी। इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता, मुंबई और केरल में होनी थी। पिताजी ने कोलकाता वाले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करा दी।’

Rajshree Ojha claims Daughters can achieve every success if their father supports them
4 of 6
विज्ञापन

कोलकाता में 'चौराहें' की एक शेड्यूल की शूटिंग के बाद राजश्री ओझा ने कई इन्वेस्टर से फिल्म में पैसा लगाने की बात की, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। राजश्री ओझा कहती हैं, 'इस दौरान मैने 'आयशा' की स्क्रिप्ट भी लिख ली। 'चौराहें' के लिए कई प्रोडक्शन हाउस के दरवाजे खटखटाए, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ, फिर मैंने पिताजी से कहा कि आप ही फिल्म पूरी करवा दीजिए। मैने बजट को कंट्रोल में रखा और एक करोड़ रूपये में फिल्म बना ली। हमने फिल्म की शूटिंग साल 2007 में पूरी कर ली। लेकिन फिल्म 'आयशा' के बाद साल 2011 में रिलीज हुई।’
Alia Bhatt: जब आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी यह बड़ी बात,नेटीजंस बोले- पति अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajshree Ojha claims Daughters can achieve every success if their father supports them
5 of 6
विज्ञापन

राजश्री ओझा मानती है कि अगर 'आयशा' नहीं बनती तो शायद 'चौराहें' कभी भी थियेटर तक नहीं पहुंच पाती। राजश्री ओझा कहती हैं, ‘मेरी पहली फिल्म 'चौराहें' तभी रिलीज हो पाई जब 'आयशा' रिलीज हुई। लेकिन 'आयशा' का निर्माण करना मेरे लिए इतना आसान नहीं था। इंडस्ट्री का ऐसा कोई बड़ा प्रोडक्शन हाउस नहीं है जहां मैं आयशा की स्क्रिप्ट लेकर नहीं गई। लेकिन इस सब्जेक्ट पर कोई भी फिल्म बनाने को तैयार नहीं था। फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द गिर्द थी। लोगों को लग रहा था कि ऐसी फिल्मों में पैसा लगाने का मतलब घाटे का सौदा। कुछ लोग इतना चिढ़ गए थे कि ऑफिस का दरवाजा खोलते ही बोलते थे कि 'आयशा' की स्क्रिप्ट मत सुनना। लेकिन मुझे इस स्क्रिप्ट पर भरोसा था और मुझे इसी स्क्रिप्ट पर फिल्म बनानी थी।’

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें