{"_id":"641af04ce55a866f0d06e314","slug":"divya-bharti-used-to-come-in-dreams-of-her-mother-and-journalist-warda-khan-after-his-death-know-whole-story-2023-03-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Divya Bharti: मौत के बाद कई लोगों के सपनों में आती थीं दिव्या, एक्ट्रेस की मां ने किया था चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Divya Bharti: मौत के बाद कई लोगों के सपनों में आती थीं दिव्या, एक्ट्रेस की मां ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Wed, 22 Mar 2023 08:57 PM IST
दिव्या भारती बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। वह ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने बेहद कम समय और कम उम्र में इंडस्ट्री में अपने कदम जमा लिए थे। उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार होने में समय नहीं लगा। एक के बाद एक वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं, लेकिन अचानक उनकी मौत ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। दिव्या की मौत की गुत्थी तो आज तक अनसुलझी है और उनकी मौत से जुड़े कई किस्से भी सामने आए थे। चलिए जानते हैं अभिनेत्री की मौत से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा...
2 of 5
दिव्या भारती
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दिव्या भारती ने फिल्म 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में अभिनेत्री की दमदार अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आई थी, जिसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए। मजह दो साल में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा जब उनकी मौत हुई, तब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स बाकी थे। 19 साल की उम्र में बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। कहा जाता है कि उस समय वह नशे में थीं।
दिव्या भारती की मौत के बाद कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए। अभिनेत्री की मौत को कभी साजिश, कभी हत्या तो कभी खुदकुशी बताया गया। हालांकि, किसी एक नतीजे पर ये बातें खत्म नहीं हुईं। अभिनेत्री की मौत के बाद उनकी मां ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि दिव्या हर रोज उनके सपने में आती थीं। इतना ही नहीं, बल्कि पत्रकार वर्धा खान, जो अभिनेत्री की स्टोरी को कवर कर रही थीं, उन्होंने भी यह दावा किया था कि दिव्या रोज उनके सपनों में आती थीं और कुछ कहने की कोशिश करती थीं।
दिव्या के पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट बाकी थे, जिनमें से कुछ फिल्मों में वह काम शुरू कर चुकी थीं और कुछ में करने वाली थीं, लेकिन उनकी मौत के बाद किसी और अभिनेत्री को कास्ट कर वह फिल्में पूरी की गईं। उनमें से एक फिल्म थी 'लाडला'। दिव्या के साथ फिल्म को 90 प्रतिशत तक शूट कर लिया गया था, लेकिन उनकी मौत के बाद श्रीदेवी के साथ दोबारा वह फिल्म बनाई गई। उस दौरान कहा गया था कि 'लाडला' के सेट पर श्रीदेवी को अजीबो-गरीब अनुभव होते थे, जैसे वह उन्हीं डायलॉग्स पर बार-बार अटकती थीं, जिन पर दिव्या अटका करती थीं। फिर, कुछ अनहोनी घटनाओं के बाद सेट पर पूजा करवाई गई थी और शूटिंग खत्म की गई थी।
दिव्या भारती ने अपनी पढ़ाई छोड़ कर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। 16 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय करना शुरू किया और 17-18 साल की उम्र में वह सुपरस्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। वहीं 18 साल की उम्र में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। कहा जाता है कि साजिद से शादी करने के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम सना रख लिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।