दिल्ली के पटेल नगर इलाके में मां-बेटे हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए घर के शख्स को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने भाभी से संबंध बनाने की कोशिश की, विरोध करने पर आरोपी ने मां और बेटे को मार डाला। पढ़ें हैरान करने वाली कहानी।
पुलिस ने मामले में एक किशोर को पकड़ा है, जो रिश्ते में मृतका का देवर है। पुलिस को उस पर उसके पैर पर दांत से काटने, गले और मुंह पर नाखून के निशान से शक हुआ और हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने संबंध बनाने के प्रयास के दौरान भाभी के विरोध करने पर उसकी हत्या कर डाली। चार साल के भतीजे को सिर्फ इसलिए मार दिया कि वह अपने पिता को घटना के बारे में न बता दें।