11:28 AM, 29-Mar-2023
कोटा के अनंतपुर थाने में कुछ देर के लिए रोका गया अतीक
राजस्थान के कोटा के अनंतपुर थाने के अंदर अतीक अहमद को कुछ देर के लिए रोका गया। माफिया अतीक को पुलिस साबरमती जेल लेकर जा रही है।
10:01 AM, 29-Mar-2023
अतीक को साबरमती जेल ले जा रही है पुलिस की टीम
माफिया अतीक को ले जा रहा पुलिस का काफिला उदयपुर से निकलकर गुजरात में दाखिल होगा। राजस्थान के कोटा से काफिला निकल रहा है। पुलिस की टीम अतीक को साबरमती जेल ले जा रही है।
08:53 AM, 29-Mar-2023
बारां में पुलिस का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका
माफिया से नेता बने अतीक अहमद को नैनी जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। राजस्थान के बारां में पुलिस का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका। प्रयागराज की एक अदालत ने कल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
08:12 AM, 29-Mar-2023
राजस्थान के बारां जिले में पहुंचा काफिला
अतीक अहमद को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला राजस्थान के बारां जिले में पहुंच गया है। शिवपुरी-राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ियों में तेल भरवाया गया है।
02:32 AM, 29-Mar-2023
बांदा पहुंचा पुलिस काफिला
माफिया अतीक को साबरमती जेल वापस ले जा रहा पुलिस का काफिला बांदा पहंच चुका है। अपहरण के मामले में अतीक को उम्रकैद की सजा हुई है। अतीक का कहना है कि वह इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करेगा।
01:04 AM, 29-Mar-2023
चित्रकूट से निकलते वक्त बोला माफिया- मामला फर्जी है...हाईकोर्ट जाएंगे
साबरमती वापस जाते समय चित्रकूट में पुलिस लाइन में अतीक अहमद का काफिला रुका तो उसने पत्रकारों से बातचीत की। उसने कहा कि वह और उसका भाई अशरफ दोनों इस अपहरण के मामले में हाईकोर्ट में अपील करेंगे। यह पूरा मामला फर्जी है। यह अपहरण भी फर्जी था और असली अपहरण यह नहीं था। इस फैसले से हम संतुष्ट नहीं हैं और हाईकोर्ट जाकर अपील करेंगे।
10:46 PM, 28-Mar-2023
चित्रकूट सीमा में पहुंचा अतीक का काफिला
चित्रकूट सीमा में अतीक का काफिला पहुंच चुका है। फिलहाल चित्रकूट में अतीक के काफिले को रोक दिया गया है।
08:39 PM, 28-Mar-2023
अतीक को साबरमती जेल के लिए रवाना किया गया
अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। अतीक को साबरमती जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, चार घंटा 40 मिनट जेल के बाहर वैन में अतीक मौजूद रहा।
04:23 PM, 28-Mar-2023
अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा: यूपी पुलिस
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज माननीय न्यायालय ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शामिल हैं।
03:38 PM, 28-Mar-2023
'अतीक को वापस साबरमती जेल भेजा जाएगा'
अतीक अहमद के वकील ने दावा किया है कि अतीक को वापस साबरमती जेल भेजा जाएगा। बता दें कि फिलहाल अतीक को प्रयागराज के नैनी जेल में रखा गया है। चर्चा है कि आज ही अतीक को साबरमती जेल भेजा जा सकता है।
03:38 PM, 28-Mar-2023
ऊपरी अदालत में अपील करेंगे: अतीक के वकील
पुलिस अतीक अहमद को वापस नैनी जेल भेजा जा रहा है। वहीं, अतीक के वकील ने बताया कि वे ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।
03:28 PM, 28-Mar-2023
जेल ले जाया जा रहा अतीक
पुलिस अतीक अहमद को वापस नैनी जेल ले जा रही है। कोर्ट से वज्र वाहन से अतीक को जेल ले जाया जा रहा है।
03:26 PM, 28-Mar-2023
अमेश पाल की मां बोलीं, अतीक को मिले फांसी
उमेश पाल की मां ने कहा कि अतीक जेल से कुछ भी करवा सकता है। मेरे बेटे की हत्या के मामले में उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।
03:11 PM, 28-Mar-2023
तीनों दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना
कोर्ट ने तीनों दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है। यह धनराशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
03:06 PM, 28-Mar-2023
अतीक को कुछ देर में नैनी जेल ले जाया जाएगा
कुछ देर में अतीक को नैनी जेल में ले जाया जाएगा। कोर्ट रूम में अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है।