विज्ञापन

रोहतक

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Murder in Rohtak: बलियाना में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

हरियाणा के रोहतक शहर के नजदीकी गांव बलियाना में सोमवार दोपहर बाद तीन युवकों ने किरयाणा संचालक 40 वर्षीय जगबीर सिंह की देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के पीछे पैसे के लेनदेन के विवाद की बात सामने आ रही है। हालांकि परिजन अभी खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं। 

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बलियाना निवासी जगबीर सिंह छह भाइयों में सबसे छोटे भाई संजय से बड़े थे। दोनों भाईयों ने किरयाणा की दुकानें कर रखी हैं। सोमवार सुबह छह बजे जगबीर ने अपनी दुकान खोली। दोपहर घर पर खाना खाकर जगबीर करीब तीन बजे वापस दुकान पर चला गया। इसी बीच तीन युवक आए, जिनमें एक युवक ने सफेद रंग का परना डाला हुआ था। जबकि दूसरे ने लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी थी।

एक युवक ने दूसरे को एक पर्ची दी, फिर नजदीक से कमर में मार दी गोली
पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दूसरे को जेब से एक पर्ची निकाल कर देता है। दूसरा युवक दुकानदार के पास पर्ची लेकर जाता है। अगले ही पल पहले वाला युवक दुकानदार की तरफ मुड़ते हुए देसी रिवाल्वर निकाल कर दुकानदार जगबीर पर फायर कर देता है।

गोली आर-पार निकल जाती है। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। दुकानदार लहुलहान हालत में काउंटर पर पड़ा था। उसका भाई संजय उसे खेड़ी साध के नजदीक निजी अस्पताल में लेकर आया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। वारदात में गांव के ही युवक सागर का नाम सामने आ रहा है।- हवा कौर, प्रभारी थाना आईएमटी
... और पढ़ें

Rohtak Crime: सहेली की शादी में गई महिला बैंककर्मी का पर्स छीना, पीछा किया लेकिन भाग गया आरोपी

रोहतक में ग्रीन रोड पर तहसील के सामने होटल में हो रही शादी में शामिल होने गई महिला बैंककर्मी का बाइक सवार एक युवक पर्स छीनकर ले गया। पर्स में 10 हजार की नकदी व दूसरे जरूरी कागजात थे। इस संबध में आर्य नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। 

शहर के बड़ा बाजार स्थित चांदनी बाई मंदिर के नजदीक रहने वाली स्मृति गांधी ने बताया कि वह निजी बैंक में नौकरी करता है। शनिवार को उसकी सहेली की शादी थी। रात करीब पौने 10 बजे कार से वे शादी समारोह में पहुंचे। जब कार से उतरकर होटल में जाने लगी तो तभी छोटूराम चौक की तरफ से बाइक पर सवार एक युवक आया। उसने मुंह को सफेद रंग के परने से ढक रखा था। साथ ही लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। नजदीक आकर उसका पर्स छीनकर ले गया। होटल के बाहर मौजूद लोगों ने कार से उसका पीछा किया, लेकिन बाइक सवार हाथ नहीं आ सका। 

हादसे की आशंका के चलते पीछा करना छोड़ा
स्मृति ने बताया कि कार से बाइक सवार को घेर लिया था, लेकिन शहर की सड़कों पर ट्रैफिक था। डर था कहीं कोई हादसा न हो जाए। इसलिए बाइक सवार को रोका नहीं जा सका।
... और पढ़ें

Haryana: बहुचर्चित आश्रम में जा रही श्रद्धालु से रास्ते में सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल किया

हरियाणा के रोहतक जिले के एक बहुचर्चित आश्रम में आ रही महिला श्रद्धालु के साथ दो युवकों द्वारा रास्ते में न केवल सामूहिक दुष्कर्म किया गया, बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता ने सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

सदर थाने में दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह पानीपत जिले की रहने वाली है। 23 अप्रैल को अपने पति के साथ सोनीपत जिले के एक गांव में स्थित आश्रम में आई थी। शाम करीब साढ़े 6 बजे उसका पति घर वापस चला गया। वह आश्रम में ही रह गई।

उसे दूसरे आश्रम में सेवा करने जाना था। उसकी ससुराल के दो युवक कार लेकर आए, बोले वे भी दूसरे आश्रम में जा रहे हैं। वह भी कार में बैठ गई। जब वे लाखनमाजरा के पास पहुंचे तो दोनों युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथ गलत काम किया। न केवल उसकी फोटो खींच ली, बल्कि ब्लैकमेल करने लगे। इसके बाद उसे आश्रम के बाहर छोड़कर फरार हो गए। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।

पीड़ित महिला शनिवार को थाने में पहुंची और शिकायत दी कि वह आश्रम में आ रही थी। दो युवकों ने झांसा देकर उसे पहले कार में बैठा लिया और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -एसआई हरपाल सिंह, प्रभारी थाना सदर
... और पढ़ें

Rohtak: टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का आया मैसेज, जाल में फंसाकर ठगे 2.38 लाख रुपये, आईएमटी थाने में केस दर्ज

रोहतक में टेलीग्राम पर ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर खरावड़ गांव के युवक से एक गिरोह ने 2.38 लाख रुपये ठग लिये। इसके लिए पहले 2 से 3 हजार रुपये प्रति दिन कमाने का लालच दिया, इसके बाद निवेश के नाम पर पैसे डलवा लिए। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस के मुताबिक खरावड़ निवासी नीरज ने दी शिकायत में बताया कि एसबीआई व यूको बैंक में खाता है,जिससे अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा रखा है। उसके टेलीग्राम पर 15 मई को एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया हुआ था। लिखा था कि, आप एक से 3 घंटे काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। उसने सहमति दे दी। इसके बाद उसे डिटेल मांगी गई। साथ ही बैंक खाता नंबर पूछ लिया।

आरोपी बैंक अकाउंट की डिटेल निकाल रहे
उसके नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें हर रोज दो से तीन हजार कमाने का झांसा दिया गया। वह उसमें फंस गया। उससे प्रोडक्ट की रेटिंग करवाई गई। उसे 816 रुपये कमीशन दिया गया। इसके बाद अलग-अलग बहाने से उससे पैसे ट्रांसफर करवाते रहे। उससे करीब 2 लाख 38 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट की डिटेल निकाली जा रही है, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।
... और पढ़ें
अपराध अपराध

Rohtak: नगर निगम का एटीपी और नक्शानवीस 10 लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार, मांगी थी 22 लाख रुपये की रिश्वत

रोहतक में अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ न करने की एवज में 10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने नगर निगम के सहायक नगर योजनकार (एटीपी) जितेंद्र नेहरा व नक्शानवीस त्रिलोकचंद शर्मा को गिरफ्तार किया है। वीरवार को पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।

डीएसपी विजिलेंस सुमित कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी राजेश पुनिया ने न्यू बाईपास के नजदीक बोहर गांव के पास नौ एकड़ जमीन में कॉलोनी विकसित की है। बिल्डर का आरोप है कि नगर निगम के एटीपी जितेंद्र नेहरा कॉलोनी में तोड़फोड़ न करने की एवज में छोटूराम चौक स्थित नक्शानवीस त्रिलोकचंद शर्मा के माध्यम से 40 लाख रुपये मांग रहा था।

अब दोनों पक्षों के बीच 22 लाख रुपये सौदा तय हुआ। तय हुआ कि बुधवार को वह नक्शानवीस को 10 लाख रुपये दे देगा। बिल्डर ने साथ में विजिलेंस को इस बारे में शिकायत कर दी। इसके चलते विजिलेंस ने योजना के तहत शाम करीब साढ़े छह बजे छोटूराम चौक स्थित नक्शानवीस के कार्यालय पर दबिश दी।

यहां बिल्डर से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते नक्शानवीस त्रिलोकचंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दबिश देकर एटीपी जितेंद्र नेहरा को काबू किया। इन दोनों को विजिलेंस थाने ले जाकर पूछताछ की। अब गुरुवार को पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।
... और पढ़ें

Rohtak: हवलदार ने व्यापारी नेता को दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने कॉल रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी

हरियाणा उद्योग हित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया को एक हवलदार ने जान से मारने की धमकी दी। परेशान व्यापारी नेता ने पुलिस अधिकारियों को कॉल रिकार्डिंग सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। हवलदार के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। 

कच्चा चमारिया रोड पर स्थित प्लाट को लेकर विवाद 
पुलिस को दी शिकायत में झंग कालोनी निवासी अनिल भाटिया ने बताया कि उसकी दुकान झंग कालोनी स्थित सोनीपत रोड पर है। 27 मई को करीब साढ़े 11 बजे रामनिवास नाम के व्यक्ति का फोन आया। आरोपी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। बोला, तेरी दुकान पर आकर देख लूंगा। न केवल जेली मारूंगा, बल्कि परिवार को खत्म कर दूंगा। धमकी से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। आरोपी कभी भी उसकी दुकान पर आकर उसे व उसके ग्राहकों को नुकसान पहुंचा सकता है।

प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास, हवलदार है आरोपी
कच्चा चमारिया रोड पर मेरा प्लाट है। कुछ लोग उसके प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए पहले किसी अन्य व्यक्ति से धमकी दिलवाई गई, जिसके खिलाफ उसने केस दर्ज करवा रखा है। अब पुलिसकर्मी रामनिवास से धमकी दिलवाई जा रही है। मैं डरने वाला नहीं हूं। पुलिस अधिकारियों से मांग है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धमकी भरी कॉल रिकार्डिग भी पुलिस को सौंप दी है। -अनिल भाटिया, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा उद्योग हित व्यापार मंडल>
... और पढ़ें

Rohtak: एमडीयू में बाइक सवार मनचलों ने छात्राओं से की अभद्रता, गार्ड को टक्कर मार किया घायल, घटना CCTV में कैद

रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हालांकि छेड़छाड़ की शिकायत नहीं हुई है। कैंपस की सुरक्षा में तैनात गार्डों ने बाइक सवार मनचलों को पकड़ने का प्रयास किया, मगर वे गार्ड को ही टक्कर मार कर भाग निकले। इस दौरान गेट नंबर दो पर गिरने पर वे अपनी बाइक वहीं छोड़ गए। इस घटना में घायल गार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल, मंगलवार दोपहर करीब पौने एक बजे दो बाइकों पर सवार चार युवक कुलपति कार्यालय की ओर से चलते। इन्होंने यज्ञशाला के पास छात्राओं से अभद्रता की। विरोध करने पर वे भाग निकले। इस बारे में गार्डों ने कंट्रोल रूप में सूचना दी। सूचना मिलते ही गार्ड हरकत में आ गए।
 
तेज रफ्तार बाइक सवारों ने गेट नंबर दो के पास भी एक स्कूटी सवार लड़की पर हाथ मारा। उनकी यह हरकत सीसीटीवी के कैद हो गई। यहीं पहले से उन्हें रोकने के लिए तैनात गार्ड ने रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवारों ने रफ्तार और बढ़ा दी। उन्हें रुकता न देख एक गार्ड ने उन पर डंडा भी चलाया।
 
इसके बावजूद बाइक सवार नहीं रुके और तेज रफ्तार से सामने खड़े गार्ड को टक्कर दे मारी। इससे गार्ड गेट नंबर दो से उछलकर दूर जा गिरा। वह करीब छह फिट तक घिसटता गया। उसका सिर जमीन से टकराया और वहां खून फैल गया।

इसी बीच टक्कर मारने वाले युवक अपनी बाइक छोड़ कर पैदल ही वहां से भाग निकले। आसपास के छात्र छात्राओं ने घायल गार्ड की मदद कर उसे उठाया और पीजीआई पहुंचाया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में देर शाम तक किसी तरह की छेड़छाड़ या अन्य शिकायत नहीं दी गई थी।
 
गार्ड पर गिर सकती है गाज
एमडीयू की सुरक्षा को लेकर एक गार्ड ने अपनी जान की बाजी लगा दी। जबकि दूसरे ने बाइक सवारों को रोकने का भरसक प्रयास किया। इसके लिए उन पर डंडा भी चलाया। गार्ड का यह डंडा चलाना संबंधित गार्ड की परेशानी बन सकता है। इस तरह तेज रफ्तार बाइक सवार पर डंडा मारना उनकी जान का खतरा बन सकता था। साथ ही एक बार फिर गार्ड हाथ मलते रह गए और बाइक सवार मनचले साफ भाग निकले। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि गार्ड सजा पाएंगे या इनाम। यह विषय कैंपस में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला दबाया भी जा सकता है। इसे लेकर छात्र संगठनों ने सोशल मीडिया पर साफ लिखा है। इसमें साफ कहा गया है कि एमडीयू की ज़िम्मेदारी कुछ हज़ार रुपये पाने वाले कच्चे कर्मचारियों की है? अधिकारियों की कोई जिम्मेदारी नहीं ?

पहले भी होती रही है छात्राओं से अभद्रता
एमडीयू में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना नई नहीं है। पहले भी मनचले अपनी हरकतों से कैंपस को शर्मशार करते रहे हैं। कभी बाइकें तो कभी काले शीशे वाली कारें। अक्सर कैंपस में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इनमें सवार शरारतीतत्व कब क्या कर जाएं किसी को कुछ नहीं पता। यही वजह है कि कैंपस में कभी गोलियां चलती हैं तो कभी चाकू या लाठी डंडे। हाल ही में एक छात्रा ने इसी तरह की परेशानी से तंग आ कर आत्महत्या कर ली थी।

कैंपस में बाइक सवार मनचलों के छात्राओं से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस बारे में सूचना मिलने पर उन्हें रोकने के लिए गार्ड तैनात किए गए। इनमें से एक गार्ड को बाइक सवार टक्कर मार कर भाग निकले। बाइक की टक्कर लगने से गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है। वह पीजीआई में उपचाराधीन है। गार्ड ने बाइक सवारों को रोकने के लिए डंडा दिखाया है। उन्हें मारा नहीं है। फिर भी शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। -रमेश ढाका, मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ), एमडीयू।
... और पढ़ें

Rohtak: गुरु रविदास सभा के पूर्व प्रधान को धमकी, कांता आलड़िया के खिलाफ केस दर्ज, मोखरा के मंजीत का आरोप

घटना सीसीटीवी में हुई कैद।
रोहतक में गुर रविदास सभा के पूर्व प्रधान मंजीत मोखरा व कांता आलड़िया के बीच विवाद हो गया है। मंजीत मोखरा का आरोप है कि आंदोलन से अलग होने पर आलड़िया उसे जान से मारने की धमकी दे रही है। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया है।

कातां आलड़िया बोली
एसपी को दी शिकायत में मंजीत मोखरा ने बताया कि वह तेज कालोनी में रहता है। साथ ही एससी खाप महापंचायत का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। साथ ही गुरु रविदास महासभा का पूर्व प्रधान रहा है। 2020 में डेरे को लेकर चल रहे आंदोलन व अन्य समाज के कार्यों में कांता आलड़िया का साथ दिया। मंजीत का आरोप है कि डेरे के रुपये की बात सामने आने पर उसने खुद को आलड़िया से अलग कर लिया। इस कारण उसे धमकियां दी जा रही हैं। 16 मई को पौने 12 बजे कातां ने उसे वाट्सअप नंबर पर असभ्य भाषा में मैसेज भेजा। उसे रुपये ऐंठने वाला बताया। साथ ही 10 लाख रुपये की मांग की। उसके पास लगातार वाट्सअप कॉल आ रही हैं। 

25 लाख रुपये लिए थे मंजीत ने, रुपये मांगे तो करवा दिया केस दर्ज
मंजीत मोखरा ने उससे 25 लाख रुपये लिए थे। अब मैं अपने पास मांग रही हूं तो पुलिस को शिकायत देकर झूठा केस दर्ज करवा रहा है। क्या अपने पैसे मांगना गुनाह है। उसने भी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
... और पढ़ें

इशांत हत्याकांड: आरोपी शराब पीकर करना चाहते थे डांस, अपशब्द कहने पर बिगड़ी बात

हरियाणा के रोहतक के डेयरी मोहल्ले में हुई कपड़ा व्यापारी इशांत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार रामलीला पड़ाव निवासी प्रवेश को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनकी मंशा शादी समारोह में शराब पीकर व खाना खाकर डीजे पर डांस करने की थी। इसी बीच जाट चौपाल के बाहर मौजूद एक युवक ने अपशब्द कह दिए। साथ ही धक्का-मुक्की की गई। इसी के चलते मामला बढ़ गया। पुलिस अब वारदात के बाद से फरार फतेहपुरी व कुआं मोहल्ला के युवकों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है।

डेयरी मोहल्ला निवासी डिंपल ने शिकायत दी थी कि शुक्रवार की रात को उसकी सगाई पर डीजे नाइट कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब एक बजकर 41 मिनट पर कार्यक्रम खत्म हो चुका था। वह अपने चचेरे भाई इशांत व तरुण के साथ जाट चौपाल के बाहर बातचीत कर रहा था। तभी एक बाइक पर दो युवक आए।

तभी एक युवक बाद से उतरकर आया और बोला शराब पिलाने की मांग करने लगा। इसके लिए बार-बार अंदर जाने का प्रयास कर रहा था। मना करने पर गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच दूसरी बाइक पर तीन युवक और आ गए। आते ही युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी।

इसी बीच युवकों ने इंशात को सीने व तरुण को पेट में चाकू मारकर दिया। पीजीआई में इशांत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भीड़ ने आरोपी रामलीला पड़ाव निवासी प्रवेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उधर, पीजीआई में दाखिल घायल तरुण की हालत खतरे से बाहर है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोहाना अड्डे से बाइक पर सवार हुआ था। शराब पीने व खाना खाने के लिए जाट चौपाल में आए थे। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर है, ताकि फरार अन्य आरोपियों को भी काबू किया जा सके। -एसआई कश्मीर सिंह, जांच अधिकारी थाना पुरानी सब्जी मंडी
... और पढ़ें

Rohtak: भिवानी ब्रांच नहर में मिला युवती का शव, माथे व नाक पर घसीटने के निशान, हत्या की आशंका

हरियाणा के रोहतक में लाखनमाजरा के नजदीक भिवानी ब्रांच नहर में एक 18 से 20 वर्षीय युवती का शव मिला है। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उसके माथे व नाक पर घसीटने के निशान हैं। लाखनमाजरा पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है, जहां शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक रविवार को सूचना मिली बैंसी गांव के पास से गुजर रही भिवानी ब्रांच नहर के अंदर एक युवती का शव तैर रहा है। नीले रंग का सूट व सलवार पहन रखी है। मत्थे, आंख के पास व नाक पर चोट के निशान हैं। लग रहा है कि जैसे उसे घसीटा गया है।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर आसपास के लोगों को बुलाया गया, लेकिन मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणबीर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम व शिनाख्त के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। आसपास के थानों की पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवा दिया है।
... और पढ़ें

Rohtak: टिटौली माल खरीदने आए दिल्ली के कारोबारी के पांच लाख रुपये चोरी, चालक पर जताया शक

हरियाणा के रोहतक के टिटौली में माल खरीदने आए दिल्ली के कारोबारी का पांच लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित को उसी के ड्राइवर पर शक है कि वह बैग लेकर फरार हो गया। मोतीनगर निवासी हेमंत ने सदर थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में हेमंत ने बताया कि वह कबाड़ी के तौर पर कारोबार करता है। इसके लिए आसपास की कंपनियों से माल खरीदकर ले जाता है। वह अपने ड्राइवर दिल्ली की शकूर बस्ती निवासी अभिनव त्रिपाठी उर्फ अंकुर के साथ टिटौली के नजदीक स्थित फैक्टरी में माल खरीदने आया था।

उसके पास 5 लाख रुपये से भरा बैग था, जिसे गाड़ी में ही रख दिया। शनिवार शाम करीब सात बजे अभिनव ने कहा कि वह वाशरूम के लिए जा रहा है। काफी समय बाद नहीं आया तो उसे शक हुआ। गाड़ी के पास जाकर देखा, लेकिन अभिनव वहां भी नहीं था। कार की चाबी भी उसी के पास थी।

किसी तरह का कार शीशा तोड़कर जांच की तो अंदर बैग गायब था, जिसमें 500-500 रुपये के ढाई लाख व दो-दो हजार के ढाई लाख के नोट थे। उसे शक है कि ड्राइवर ही पैसे लेकर गया है, जो उसके पास 12 साल से नौकरी कर रहा था। पहले कभी ऐसी हरकत नहीं की।
... और पढ़ें

Rohtak:  डीजे नाइट पर शौरी मार्केट के कपड़ा व्यापारी की चाकू मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

रोहतक के डेयरी मोहल्ले में डीजे नाइट पर शौरी मार्केट के बाइक सवार पांच युवकों ने कपड़ा व्यापारी 34 वर्षीय इंशात की चाकू मारकर हत्या कर दी। जबकि छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। भीड़ ने एक बाइक सवार को दबोच लिया, जबकि चार भागने में कामयाब रहे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 



चचेरे भाई की सगाई के बाद गली में खड़ा था 34 वर्षीय इंशात
परिजनों ने बताया कि डेयरी मोहल्ला निवासी डिंपल की शुक्रवार रात को सगाई थी। दिल्ली से परिवार रिश्ता लेकर आया हुआ था। सगाई कार्यक्रम के बाद डीजे नाइट चली। रात करीब पौने दो बजे दूल्हे का चचेरा भाई इंशात, छोटा भाई तरुण व आठ-दस परिवार के लोग घर के बाहर गली में खड़े थे। एक बाइक तेजी से आकर रुकी। बाइक से उतरकर एक युवक घर के बाहर आया और बोला, जिनके घर कार्यक्रम था। उनको बाहर निकालो।

दो बाइक पर सवार होकर आए पांच युवकों ने किया चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला 
इशांत ने इसका विरोध किया। इसी बीच दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ गए। कहासुनी बढ़ती चली गई, एक युवक ने इशांत के सीने व तरुण के पेट में वार कर दिया। चाकू लगते ही इंशात मौके पर गली में गिर गया। आरोपी युवक भागने लगे, तभी एक बाइक सवार को लोगों ने दबोच लिया। बाकी चार भागने में कामयाब रहे। 

मेरे भाई का नहीं था किसी से झगड़ा, किसी और को मारने आए थे युवक
मृतक के भाई वीरेंद्र ने बताया कि उसके भाई या परिवार का किसी से झगड़ा या रंजिश नहीं है। लग रहा है कि युवक किसी और को मारने आए थे। झगड़े में उसके एक भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी, जो शौरी मार्केट में कपड़े की दुकान चलाता था। जबकि तरुण दिल्ली रहता है। उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। 

पौने दो घंटे पहले बेटे को गोद में लेकर फोटो खिंचवाए थे इंशात ने 
परिजनों ने बताया कि सगाई समारोह में पूरा परिवार खुश था। चारों तरफ खुशियां फैली थी। डीजे पर परिवार के लोग साथ-साथ डांस कर रहे थे। इंशात के तीन बच्चे हैं। छोटे बेटे को गोद में लेकर उसने फोटो भी खिंचवाई थी। क्या पता था कि घर के बाहर गली में यूं उसकी हत्या कर दी जाएगी। 

पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस कर रही है वारदात की जांच पड़ताल 
हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। लग रहा है कि बाइक सवार किसी और की तलाश में आए थे, लेकिन डेयरी मोहल्ले में वारदात करके फरार हो गए। - सतपाल सिंह, प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी।
... और पढ़ें

Rohtak: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी चाचा को 10 साल की कैद, रात को घर में घुसकर की थी जबरदस्ती

हरियाणा के रोहतक में पांच साल पहले नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म के दोषी चाचा को अदालत ने शुक्रवार को 10 साल कैद व ढाई हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। एएसजे नरेश कुमार की अदालत ने फैसला सुनाया है। 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नाबालिग ने 2018 में सदर थाने में शिकायत दी थी कि वह परिवार सहित घर पर सो रही थी। उसकी नानी, मां व बड़ा भाई अगले कमरे में और वह छोटे भाई के साथ पिछले कमरे में सो रही थी। रात को खिड़की के रास्ते एक युवक अंदर घुस आया, जो दूसरे गांव का होने के बावजूद रिश्ते में उसका चाचा लगता था।

आरोपी उसके कमरे तक पहुंचा और मुंह दबाकर बालों से घसीटते हुए घर के एक कोने में ले गया। वहां पर उसके साथ गलत काम किया। किसी तरह उसने शोर मचाया। उसकी मां व परिवार के अन्य लोग आए और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़वाया।

इसके बाद आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तभी से जिला अदालत में केस की सुनवाई चल रही थी।

गुरुवार को अदालत ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 457 व 506 के तहत एक-एक साल की कैद व पांच-पांच रुपये जुर्माना, जुर्माना न भरने पर 15-15 दिन की सजा, आईपीसी की धारा 376 के तहत 10 साल की कैद व दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न भरने पर दो माह की सजा भुगतनी पड़ेगी। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें