अब घास काट रहीं महिलाओं की चोटी कटी, ग्रामीण हैरान
अमर उजाला ब्यूरो
नांगल चौधरी। नांगल चौधरी के गांवों में महिलाओं की चोटी कटने की वारदात रुक नहीं रही। बुधवार सुबह 10 बजे मेघोत बींजा में घास खोद रही महिला की चोटी कट गई। इसके तीन घंटे बाद बूढवाल में घास काटती महिला के बाल कट गए।
मेघात बींजा निवासी महिला विद्या देवी सुबह नौ बजे खेत में घास खोदने गई थीं। उसके नजदीक ही दूसरे खेत में 8-10 अन्य महिलाएं खरपतवार उखाड़ रही थीं। इसी दौरान विद्यादेवी की चोटी कटकर जमीन पर गिर गई। घास की पोट उठवाने करीब 10 बजे पुत्र खेत में पहुंचा तो उसे जमीन पर पड़े बाल दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत अपनी माता विद्या देवी को जानकारी दी तो उन्होंने अपनी चोटी देखी। बाल गायब पाकर विद्या हैरान रह गईं। घबराहट होने पर परिजनों ने नजदीकी हीरामल मंदिर में झाड़फूंक करवाय। इसके बाद उनका स्वास्थ्य सामान्य हो गया। महिला ने बताया कि खेत में अन्य कोई भी नजदीक नहीं आया। चोटी कैसे कट गई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। परिजनों के मुताबिक राजबाला गंडासे से घास काट रही थीं। इसी दौरान बालों का गुच्छा कटकर नीचे गिर गया। परिवार की दूसरी महिला को कटी हुई चोटी दिखाई दी। उसने राजबाला समेत अन्य परिजनों को वारदात के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पीड़िता को हल्का सिर दर्द महसूस हुआ था। ठंडा पानी पिलाने और हीरामल मंदिर में झाड़ा लगवाने के बाद स्वस्थ हो गई।
षड्यंत्र है, खुलासा होने पर करेंगे कार्रवाई
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि घर में घुसकर बाल काटना संभव नहीं लगता। दूसरी ओर प्रेतात्मा के दावे पूर्ण रूप से गलत हैं। उन्होंने बाल काटने की घटना को षड्यंत्र करार दिया। बताया कि इस पर पुलिस की नजर है, खुलासा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।