हरियाणा के नारनौल में सीआईए पुलिस ने वांछित और फरार अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अपराधी मनीष मीणा उर्फ पूर्णमल उर्फ ठाकुर निवासी बसई, थाना कोटपुतली, राजस्थान तथा उसके साथी अजय निवासी भैसलाना, थाना सरूण्ड, जयपुर, राजस्थान को कुलताजपुर क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी मनीष उत्तर प्रदेश में दर्ज हत्या, लूट और अन्य मामलों में फरार चल रहा था। उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। वहीं राजस्थान पुलिस द्वारा 5 हजार का इनाम रखा गया था।
सीआईए प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि मनीष मीणा उर्फ पूर्णमल उर्फ ठाकुर निवासी बसई, थाना कोटपुतली, जयपुर, राजस्थान और अजय निवासी भैसलाना, थाना सरूण्ड, जयपुर, राजस्थान अवैध हथियार लेकर नारनौल से कुलताजपुर होते हुए राजस्थान जाएंगे।
उन पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, फिरौती, अपहरण आदि के कई मामले दर्ज हैं। इस पर एक टीम गठित कर बताए गए स्थान पर भेजी गई। नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान नारनौल की ओर से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर आरोपी बैरियर के साइड से गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की मगर पकड़ लिए गए।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी अजय कुछ दिन पहले जमानत पर आया था। आरोपी मनीष उत्तर प्रदेश के बरेली में दर्ज हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने पता लगाया है कि बरेली में हुई हत्या के मामले में रघुनाथपुरा, नारनौल निवासी राजवीर भी इनके साथ था। राजवीर के साथ आरोपी यहां आए थे और भीलवाड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से 26 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
सीआईए पुलिस ने आरोपी मनीष से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस तथा अजय से कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है। अवैध हथियार सहित पकड़े गए दोनों बदमाशों पर राजस्थान में लूट, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी, सेंधमारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।