विज्ञापन

महेंद्रगढ़/नारनौल

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Narnaul:  सीएम फ्लाइंग का बीडीपीओ ऑफिस पर छापा, 14 में से चार कर्मचारी गैर हाजिर मिले, एक चप्पल पहन ऑफिस पहुंचा

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी, खुफिया विभाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीडीपीओ आशीष कुमार संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय नारनौल में छापेमारी की छापेमारी की। इस दौरान कुल 14 अधिकारी व कर्मचारियों में से 4 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इस दौरान हाजिर कर्मचारियों ने अन्य कर्मचारियों के पास फोन करने शुरू कर दिए। कई कर्मचारी तो छापेमारी की खबर लगने पर चप्पल पहने हुए दौड़ते हुए कार्यालय पहुंचे।

लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था
छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की तरफ से निरीक्षक सुनील कुमार उप निरीक्षक सत्येंद्र सहायक उप निरीक्षक सुनील सहायक उप निरीक्षक कर्मपाल मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि बीडीपीओ कार्यालय में कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। कई बार लोग बिना काम करवाए वापस तक लौट जाते हैं। इस पर टीम का गठन किया गया।

एक कर्मी ऑफिस में चपल पहन कर पहुंचा
इसमें मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की तरफ से निरीक्षक सुनील कुमार उप निरीक्षक सत्येंद्र सहायक उप निरीक्षक सुनील सहायक उप निरीक्षक कर्मपाल को शामिल किया गया। टीम सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर बीडीपीओ ऑफिस पहुंची। यहां कुल 14 कर्मियों में से 4 कर्मी गैर हाजिर मिले। ऑफिस कर कर्मियों ने गैर हाजिर कर्मियों को फ़ोन पर सूचना दी, जिस पर वह दौड़े नजर आये। एक कर्मी ऑफिस में चपल पहन कर पहुंच गया। टीम ने रिपोर्ट अधिकारियो को भेज दी हैं।
... और पढ़ें

Narnaul:  सीएम फ्लाइंग और आरटीए की ओवरलोड वाहनों पर छापेमारी, पांच वाहनों पर तीन लाख 54 हजार का जुर्माना

नारनौल के नांगल चौधरी में क्रेशर जोन धौलेड़ा में सीएम फ़्लाइंग ओर आरटीओ विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर मिलकर छापामारी की। इसमें पांच ओवरलोड डंपर के मौके पर ई चालान कर 354000 का जुर्माना लगाया। वहीं, ई रवाना बिल सभी के पास पाए गए। इस छापेमारी के चलते ओवरलोड माफिया व बिना रवाना के चलने वालों में खलबली मच गई।

कई दिनों से विभाग को मिल रही थी शिकायतें
विभाग को कई दिनों से ओवरलोड और ई रवाना को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर सीएम फ़्लाइंग ओर आरटीओ विभाग ने क्रेशर जोन धौलेड़ा में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। लीज से पिसाई के लिए पत्थर ले जा रहे डंफरो पर चैकिंग अभियान चलाया। इसमें ई रवाना बिल सबके पास मिले, लेकिन 5 डंपर औवरलोड मिले, जिनका मौके पर ही तीन लाख चौवन हजार का चालान किया गया। छापेमारी टीम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह, एएसआई सचिन, एचसी सुनील, एचसी अजय, आरटीओ सेकेट्री निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सीआईडी उपनिरीक्षक जसवंत सिंह रहे।

ओवरलोड मिल रहे वाहन
पिछले लम्बे समय से इस रुट पर ओवरलोड वाहन चलने की शिकायत भी मिल रही थी। इस मामला में कई वाहन पकड़े जा चुके हैं और उसको सीज किया गया हैं। जुर्माना नहीं भरने पर केस भी दर्ज करवाये गए हैं।
... और पढ़ें

Narnaul:  बिजली न होने पर छत पर सो रहा था दंपती, निर्माणाधीन दीवार गिरी, दोनों की मौत, आंधी के कारण हुआ हादसा

नारनौल के नांगल चौधरी के वार्ड नंबर 13 में देर रात तेज़ आंधी के कारण दीवार गिरने से छत पर सो रहे पति व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवार गिरने की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुचे परिजनों ने दोनों घायलों को नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही रात को घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी में आंधी बरसात के कारण शाम से लाइट नहीं थी। इसी के चलते वार्ड नंबर 13 निवासी विजय और उसकी पत्नी प्रेम देवी रात को छत पर सो गए। उसने मकान के पास वाले मकान का काम चल रहा हैं। रात को आई तेज आंधी की वजह से वो दीवार पति-पत्नी पर गिर गई। दीवार गिरने से तेज धमाका हुआ और चीख पुकार मच गई।

आवाज़ सुनकर परिजन और आसपास के लोग छत पर पहुंचे, जहां दोनों पति-पत्नी दीवार के नीचे दबे हुए थे। परिजनों ने उसको बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बच्चों के सर से उठा मां-बाप का साया
हादसे में दो बच्चे बच गए। दोनों नीचे सोये हुए थे। मृतकों के दो बच्चे हैं। दोनों लड़के हैं। मृतक विजय ई रिक्शा चलाकर परिवार पाल रहा था।
... और पढ़ें

Mahendergarh: सतनाली में ढाई वर्षीय बच्ची के साथ साधु ने की दरिंदगी, गंभीर हालत में नारनौल अस्पताल में भर्ती

महेंद्रगढ़ के सतनाली में घुमंतू जाति के परिवार की एक ढाई साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर एक साधु के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में नारनौल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज
बच्ची की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे उठी तो बच्ची रो रही थी। उसे सुलाने का प्रयास किया तो वह नहीं सो रही थी। जब उसने देखा तो बच्ची खून से लथपथ थी। बच्ची के गले में रूमाल लपेटा हुआ था। नजदीक ही दो साधु बाबा के हाथों में रूमाल बंधा हुआ था। उसने बच्ची को तुरंत सतनाली सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए नारनौल रेफर कर दिया गया। बच्ची नारनौल में उपचाराधीन है।

शक के आधार पर साधु को काबू किया
पुलिस ने आरोपी साधु के खिलाफ धारा 365, 323 व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है एक साधु को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। जांच अधिकारी प्रमिला ने बताया कि ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म की शिकायत दी गई है। सतनाली सीएचसी से नारनौल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्ची अभी उपचाराधीन है। शक के आधार पर साधु को काबू किया गया है। इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

जांच अधिकारी के अनुसार
बच्ची ढाई से तीन साल की सतनाली सीएचसी से रेफर होकर नारनौल भर्ती हुई है। दुष्कर्म की आशंका बताई जा रही है। सतनाली में चिकित्सकों द्वारा मेडिकल किया गया है। उसको नारनौल में भर्ती किया गया है। बच्ची की हालात असमान्य है। - डॉ. सुरेंद्र कुमार, आरएमओ।

थाना प्रभारी के अनुसार
हमें एक शिकायत मिली है महिला ने अपनी बच्ची को लेकर यह शिकायत दी है। परिजनों के अनुसार रात को लुहार की गाड़ी(बग्गी)के अंदर बच्ची सोई हुई थी। सुबह पांच उसकी माता ने उठाया तो बच्ची रोने लगी। उसे गलत कार्य का संदेह हुआ। उसने तुरंत प्रभाव से अस्पताल में लेकर गई। एमएलआर करवाई कई। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक शिकायत के आधार पर 365, 323 व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। -मूलचंद, थाना प्रभारी।
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

लापरवाही की भेंट चढ़ा प्रवीन: सीएम के आदेश के बाद भी नहीं मिला ब्लड कैंसर का उपचार, जनसवांद में दिए निर्देश

नारनौल के गांव सीहमा में 25 मई को सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद में कार्यक्रम में सीएम द्वारा ब्लड कैंसर से पीडि़त प्रवीण कुमार का इलाज स्वास्थ्य विभाग करवाने के आदेश के बावजूद पांच दिन बाद भी इलाज नहीं मिलने मरीज ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। ब्लड कैंसर से पीडि़त सीहमा निवासी 33 वर्षीय प्रवीण कुमार की तबीयत बिगडऩे के बाद उसके परिजन अपने खर्चे से रोहतक पीजीआई में ले जाते समय अस्पताल के गेट पर जीवन की अंतिम सांस ली।

मां की पहले हो चुकी है मौत
प्रवीण की मां मुन्नी देवी का 6 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाला यह परिवार बीपीएल धारक है। गांव सीहमा में 25 मई को आयोजित सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद में कार्यक्रम में पीडि़त की बहन ने मुख्यमत्री के सम्मुख अपने भाई का इलाज के  करवाने के लिए फरियाद लगाई थी। सीएम ने सीएमओ को जांच करवाने और उसके बाद इलाज के आदेश दिए थे, लेकिन जनसंवाद के 5 दिन बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जांच या उपचार सुविधा नहीं मिलने पर सोमवार सुबह प्रवीण की तबीयत ज्यादा बिगड गई। उसे सिविल अस्पताल नारनौल लाया गया, जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

बहन ने लगाई थी गुहार
इस मामले में मृतक प्रवीण की बहन ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने भाई के इलाज के लिए गुहार लगाई थी। उसका कहना था कि इलाज न मिलने के कारण उसके भाई की हालत खराब हो रही है। बीपीएल होने के बाद भी उसका इलाज नहीं हो रहा। सीएएम ने सीएमओ को जांच कराकर रोहतक पीजीआई या झज्जर एम्स में इलाज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन पांच दिन में स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंच पाया। ऐसे में इलाज के अभाव में प्रवीण ने दम तोड़ दिया है।
... और पढ़ें

Mahendragarh: मुख्यमंत्री के समक्ष गांवों की मांगें रखने जा रहे सरपंचों को हिरासत में लेकर किए मामले दर्ज

मुख्यमंत्री के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव नांगल सिरोही में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में अपने गांवों की मांगें उठाने जा रहे दो सरपंचों को सीआईए द्वारा गिरफ्तार कर मामले दर्ज किए गए। शनिवार को 35 से अधिक गांवों के सरपंचों ने यादव धर्मशाला में एसोसिएशन की बैठक कर सरपंचों के खिलाफ दर्ज किए मामलों को रद्द करने व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सरपंचों की मांग है कि इस घटना के पीछे जिस भी अधिकारी या नेता का हाथ है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वह अपनी मांग रखने सीएम के कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन उनकी मांगे भी सीएम तक नहीं पहुंचने दी गई। सरपंचों का कहना है कि शुक्रवार को क्षेत्र के तीन गांवों में मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम था।

पिछले तीन-चार दिनों से ही कभी सीआईडी तो कभी सीआईए व पुलिस प्रशासन द्वारा सरपंचों पर अनावश्यक दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जाने लगा। सरपंचों को मामले दर्ज करने का भय दिखाकर मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचने दिया गया।

उन्होंने बताया कि सतनाली जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों को उठाकर उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं। सरपंचों के खिलाफ की की गई इस कार्रवाई का खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। मंगलवार को एसपी से मिलने का भी निर्णय लिया गया।

गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोका सरपंचों का रास्ता, हिरासत में लिए
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की तरफ से उन्हें फोन के माध्यम से सूचना दी गई थी कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में अपने गांव की मुख्य मांगें लेकर सभी सरपंचों के साथ पहुंचना है।

जब वह नांगल सिरोही में आयोजित मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तो जाटवास मोड़ के पास उनकी गाड़ी के आगे दो गाड़ियां लगाकर उनका रास्ता रोका गया तथा गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज दिखाने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर महेंद्रगढ़ थाने में रात आठ बजे तक नजरबंद रखा तथा उनके फोन भी छीन लिए।

इसके बाद बिना किसी कारण के प्रवीण कुमार माजरा और दुलोठ अहीर के सरपंच देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ आईपीसी की धारा 107 व 151 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ करने पर पुलिस कर्मचारियों ने भी ऊपर से दबाव होने का हवाला देते हुए मामला दर्ज करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि आखिर यह किस नेता के इशारे पर हुआ है।

मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे सरपंच, नहीं मिले थान प्रभारी
यादव धर्मशाला में बैठक के उपरांत सरपंच जब शहर थाना प्रभारी से मिलने के लिए पहुंचे तो थाना प्रभारी के बाहर होने का हवाला देते हुए मुलाकात भी नहीं हो पाई। सरपंचों की मांग है बिना किसी कारण के सरपंचों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें रद्द किया जाए। इस अवसर खंड सरपंच एसोसिएशन प्रधान हसंराज, सतनाली खंड प्रधान प्रियमोहन, नंगला सरपंच बीर सिंह, जड़वा सरपंच, खंड उप प्रधान अमित जांखड़ी-धौली, राजपाल बेरी, ओमकार खेड़ा, राजकुमार जाटवास, सतीश खातोद, राहुल कुरहावटा व जोगेंद्र जोनावास सहित अनेक गांवों के सरपंच उपस्थित रहे।
... और पढ़ें

Narnaul:  अंधड़ से टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने एसएचओ की गाड़ी के शीशे तोड़े

मंडी अटेली के गांव खेराणा निवासी एक निजी स्कूल के अध्यापक की टूटे हुए बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के काफी समय बीत जाने तक कोई भी बिजली कर्मचारी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध जताया। घटना की सूचना पाकर अटेली पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी के मौके पर लेट आने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे एसएचओ की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
गांव खेराणा निवासी हेमंत कुमार उर्फ सचिन (24) अटेली के एक निजी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वह बाइक द्वारा अपने गांव से अटेली स्कूल में ड्यूटी के लिए आ रहा था। इस दौरान जब वह अपने गांव से थोड़ा सा आगे खारीवाडा के समीप पहुंचा तो रास्ते में टूटे हुए बिजली के तारों की चपेट में आ गया। इस कारण उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना पर ग्रामीणों ने रोष जताया
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस व बिजली निगम को दी, लेकिन बिजली निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने वहां पर एकत्रित होकर इस घटना पर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह हादसा बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुआ है।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

गाड़ी के शीशे तोड़े
समय पर अधिकारी के नहीं आने पर ग्रामीणों ने रोष जताया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे एसएचओ की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
... और पढ़ें

Narnaul:  घायल बाइक सवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में युवक की मौत
नारनौल के जल महल के पास एंबुलेंस की टक्कर लगने से घायल हुए बाइक सवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
गांव ढाणी बठोठा निवासी जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी है कि कुछ दिन पहले वह सुबह अपने गांव से नारनौल आ रहा था। जब वह जलमहल के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रही एक बाइक को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गिर गया तथा उसको गंभीर चोटें लगीं। उसने रुक कर देखा तो घायल व्यक्ति उसके गांव का ही रघुवीर था। उसने उसी एंबुलेंस में रघुवीर को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।

शुक्रवार रात को मौत हो गई
परिजन उसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने उसको रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसको जयपुर के अस्पताल में ले गए, जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
... और पढ़ें

Narnaul:  मुख्यमंत्री को शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग का राशन डिपो पर छापा, 315 किलो चीनी ज्यादा मिली

नारनौल के बलाहा कला गांव में बुधवार को सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में महिला द्वारा डिपो संचालक की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया। कार्यक्रम के बाद सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने गांव के डिपो पर छापा मारा, जहां डिपो संचालक जयपाल मिला। जब जांच की तो ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार गेंहू सही मिला जबकि चीनी 315 किलो ज्यादा मिली जबकि मशीन अनुसार चीनी का रिकॉर्ड शून्य था।

पुलिस ने केस दर्ज किया
पुलिस ने शिकायत पर जयपाल के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया हैं। यहां बता दे कि बुधवार को बलाहा कला गांव में सीएम का जनसंवाद का कार्यक्रम था। इसमें सीएम ने लोगों से उनकी शिकायत भी सुनी थी। इस दौरान एक महिला ने सीएम से शिकायत की थी कि राशन डिपो संचालक 5 किलो कि बजाय 4 किलो राशन देता हैं। सीएम ने पूछा था कि क्या डिपो वाला बोर्ड पर डेली रिपोर्ट लिखता हैं। गांव वालों ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की।

डिपो का औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए थे
सीएम ने डीएफएससी को पूछा कि क्या आप डिपो चेक करते हो या पहले बता देते हो। डीएफएससी ने कहा कि जांच क़ी जाती हैं। इस पर सीएम ने डीएफएससी को जिले में टीम बनाकर सभी डिपो का औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए। साथ ही पात्र से भी मिलकर उसके सामान की जांच करवाए। कार्यक्रम के कुछ देर बाद सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने गांव के राशन डिपो पर छापा मारा, जहां जांच में 315 किलो यानि 7 कट्टे चीनी ज्यादा मिली। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
... और पढ़ें

2000 note exchange: बैंकों में नोट बदलवाने को पहले दिन नहीं उमड़ी भीड़, ग्राहकों से नहीं लिया जा रहा कोई फार्म

देश में दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने फैसले के बाद इसे बदलवाने के लिए लोगों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार 23 मई से शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन नोट बदलवाने को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी नजर नहीं आई। सुबह 12 बजे तक इक्का-दुक्का लोग ही बैंक में पहुंच रहे थे।

नोट बदलवा कर लौट रहे वापस
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक समेत अन्य शाखाओं में लोगों की भीड़ नजर नहीं आए। सामान्य दिनों की तरह की लोग बैंक में पहुंच रहे थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद लोगों को अपने नोट बदलवाने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय भी दिया है। ऐसे में लोगों में नोट बदलवाने को लेकर कोई अफरा-तफरी नहीं है। साथ ही नोट बदलवाने पहुंच रहे लोगों को इस बार कोई पहचान पत्र साथ लेकर जाने की आवश्यकता भी नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि दो हजार रुपये के नोट को बदलवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई पहचान पत्र नहीं देना है और ना ही कोई फॉर्म भरना है। एक बार में दो हजार रुपये के नोट 20 हजार रुपये तक बदलवा सकते हैं।

अधिकारी के अनुसार
सोनीपत स्थित केनरा बैंक में पहुंचे हरभगवान दास ने बताया कि दो हजार के नोट लंबे समय से मार्केट में दिखाई देने कम हो गए थे। तभी से अंदेशा हो गया था कि इन्हें बंद किया जा सकता है। साथ ही सरकार ने दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए चार माह का समय दिया है। जिससे लोग आसानी से अपने नोट बदलवा सकते हैं। साथ ही बाजार में भी नोट लेने बंद नहीं किए है। जिससे लोगों में किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं है।
... और पढ़ें

Narnaul:  सीएम मनोहर लाल को मिली आयुष्मान के तहत सही इलाज नहीं मिलने की शिकायत, मौक पर दिए जांच के आदेश

सीएम मनोहरलाल ने बुधवार को गांव बलाहा कलां के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के तहत इलाज न मिलने पर जांच के आदेश दिए। जनसंवाद में एक युवक ने अपने पिता के इलाज में हुए खर्च को लेकर जानकारी दी और बताया कि डॉक्टर के अनुसार एक लाख 11 हज़ार खर्च हुए हैं। सीएम ने बताया कि लिस्ट में खर्च 87 हज़ार दिखाया गया हैं। इस पर सीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए।

डीसी और सीएमओ को रिपोर्ट देने के आदेश दिए
इन अन्य पूर्व सैनिक ने भी अपने जानकर का इलाज आयुष्मान के तहत नहीं होने और सिविल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड नहीं करने की शिकायत की, जिस पर सीएम ने लिखित शिकायत मांगी और सीएमओ को जांच कर रिपोर्ट करने के आदेश दिए। सीएम ने विभिन्न विभागों की चल रही योजनाओं की एक-एक कर जानकारी ली। इस अवसर पर पीपीपी के तहत बनी पेंशन पात्र, बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आज जिन बच्चों के जन्मदिन थे, उन्हें भी सीए म ने सम्मानित किया।

कम राशन देने की शिकायत पर जांच के दिए आदेश
गांव के लोगों ने राशन डिपो संचक द्वारा 5 में से 4 किलो राशन देने के आरोप लगाए। इस पर सीएम ने डीएफएससी को आदेश दिए किए जिले के सभी डिपो की जांच की जाए। साथ ही डिपो के बाहर लगे बोर्ड पर राशन की जानकारी नहीं लिखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए।

नहर बनाने की मांग पूरी की
कार्यक्रम में विधायक अभय यादव ने गावों में पानी की कमी दूर करने के लिए नई नहर बनवाने की मांग की, जिस पर सीएम में जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही। सीएम ने कहा कि जमीन मिलने पर सरकार नहर का निर्माण करवा देगी।
... और पढ़ें

लव मैरिज को लेकर हुआ विवाद: गृह मंत्री अनिल विज को दी शिकायत, पूर्व सरपंच समेत 12 लोगों पर केस दर्ज

नारनौल के मंडी अटेली खंड के गांव अटेली में एक युवक ने आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया, जिसके चलते गांव में विवाद पनप गया। विवाद के चलते युवक ने गृहमंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। इसके चलते गांव के पूर्व सरपंच सहित 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

परिवार से सम्बद्ध रखने पर 5100 रूपये जुर्माने का फरमान सुनाने के भी लगाए आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अटेली निवासी विष्णु कुमार ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि उसने गत वर्ष 25 अगस्त 2022 को गांव खड़खड़ा बांस निवासी कोमल नाम की युवती के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद गांव के लोग नाराजगी जताने लगे, जिस पर गांव में पंचायत का भी आयोजन किया गया। आरोप हैं कि पंचायत में जहां शादी की रजाबंदी की वीडियो भी प्रकाशित की गई, लेकिन ग्रामीणों ने अपना प्रभाव दिखाते हुए 5100 रुपए की राशि का जुर्माना करते हुए परिवार को समाज से बाहर करने का फैसला ले लिया था।

इन लोगों पर हुआ केस दर्ज
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसके बावजूद भी गांव के निवासी सुरेंद्र कुमार, विशन, ज्ञानचंद, महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच निर्मल, नवीन कुमार, उमानंद ,देशराज, सोमदत्त, रामौतार,संदीप व राजेंदर आदि लोग जान से मारने की धमकी लगातार देने पर लगे हुए हैं। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

गांव में अब शांति का माहौल
विष्णु ने शादी की थी, जिसको लेकर गांव में कुछ लोगों की पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन किसी तरह से उसको प्रताड़ित नहीं किया गया और न ही उक्त व्यक्ति ने कोई वीडियो वायरल किया। अब गांव में शांति का माहौल है। जो व्यक्ति उससे बात करना चाहता है या मिलना चाहता है, उस पर कोई पाबंदी नहीं हैं। इसके बावजूद जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियादी हैं।
देवेंद्र उर्फ देवा, सरपंच अटेली।

शिकायत पर केस दर्ज
शिकायत के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जाएगी। फिलहाल गृहमंत्री के आदेश अनुसार मामला दर्ज किया गया है। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - थाना प्रभारी, संतोष कुमार।
... और पढ़ें

नारनौल: चोरों ने बस में महिला के बैग से चुराए आभूषण व नकदी, सीसीटीवी में संदिग्ध आरोपी दिखे

हरियाणा के नारनौल में चोरों ने बस में एक महिला के बैग से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस बारे में महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला पीरआगा निवासी पवन कुमार ने बताया कि गत दिनों वह अपनी पत्नी स्वाति, बहन तथा भांजे को रेवाड़ी शादी में जाने के लिए बस स्टैंड छोड़ने गया था।

इस दौरान वह बस के अंदर सामान रखकर पीछे बैठ गया। उसका सामान बैग और सूटकेस उसने अपने पास में रख लिए। इस दौरान कोई व्यक्ति आया और कहा कि वह बीमार है तथा उल्टी आती है। इसलिए खिड़की के पास बैठना चाह रहा है।

इसके बाद वह व्यक्ति खिड़की की तरफ आ गया। बस चलने के बाद वह उतर कर वापस घर आ गया। वहीं संदिग्ध आदमी नीरपुर बस अड्डे पर उतर गया। अगले दिन उसकी पत्नी ने उसे फोन करके कहा कि बैग में रखे गहने नहीं हैं। उसने कई जगह तलाश की तथा परिवार वालों से भी पूछताछ की, लेकिन गहने कहीं नहीं मिले। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने कहा कि उसे शक है कि बस में बैठे व्यक्ति ने ही उसके आभूषण चुराए हैं।

सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध आरोपी
इसके बाद वह नीरपुर बस स्टैंड पर गया तथा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इसमें बस से वहीं आदमी उतरते हैं जोकि उसके सामान के पास बैठे हुए थे। आरोप है कि उन्होंने ही बैग में रखी सोने की झुमकी, 4 सोने की चूड़ियां, सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी पाजेब, चांदी की गले की कंठी का सेट, तथा 10 हजार रुपये चुराए हैं। पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी में चार से पांच व्यक्ति उसी बस से उतर कर नीरपुर से वापस टैंपो में बैठकर नारनौल आते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें