विज्ञापन

करनाल

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Karnal:  अपहरण के बाद बीकॉम के छात्र की हत्या, घर से बुलाकर लेकर गए दोस्त, सड़क किनारे मिला शव

करनाल के घरौंडा वार्ड-3 स्थित धर्मवीर कॉलोनी से रविवार की रात बीकॉम के एक छात्र का अपहरण कर लिया गया। कुछ ही देर बाद छात्र का शव घर के सामने कुछ दूर मलकपुर रोड से पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है कि छात्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस जांच में जुटी
रविवार की देर रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मूलरूप से बिहार के गोपालगंज और हाल में धर्मबीर कॉलोनी निवासी रंजन (18) का अपहरण हो गया है। परिजनों ने बताया कि बाइक सवार दो दोस्त उसे घर से बुलाकर वीर राइस मिल कॉलोनी ले गए थे। इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। इस वक्त रंजन के पिता लिबर्टी फैक्टरी में अपनी ड्यूटी पर थे। तभी परिवार के पास एक युवक आता है और बताता है कि रंजन का अपहरण हो गया है। रं

हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया
जन के पिता फैक्टरी से आए और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने रंजन की तलाश शुरू की और रात करीब एक बजे रंजन के शव को मलिकपुर रोड पर सड़क किनारे से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिंक टीम बुलाई और जांच पड़ताल शुरू की गई। इसके बाद पांच टीमों का गठन कर हत्यारोपियों की तलाश में लगाया गया। गांव वासियों ने गांव के एक युवक पर शंका जताई है, पुलिस उसकी तालश में जुटी है। रंजन का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। 

जांच अधिकारी के अनुसार
एसएचओ घरौंडा सज्जन सिंह ने बताया कि रंजन ज्ञानपुरा कॉलेज में बीकॉम का छात्र था। उसके अपहरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसकी तलाश की। इस दौरान उनका शव मिला। हत्यारों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें गठित कर दी गई हैं।
... और पढ़ें

Karnal News: घरौंडा में पिता-पुत्री से चार बदमाशों ने लूटे 17 हजार रुपये, इंद्री में फंदे पर लटकी विवाहिता

करनाल के घरौंडा में चार बदमाशों द्वारा बाइक सवार पिता-पुत्री को तलवार दिखाकर जान की धमकी देकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बाली नगर निवासी मनप्रीत ने घरौंडा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी घरौंडा के पुराने बस स्टैंड पर दुकान है। शनिवार शाम उनके रिश्तेदारों का फोन आया कि आज रात को घरौंडा में ही होटल में डिनर करते हैं। जिसके बाद वह रात करीब नौ बजे दुकान बंद करके अपनी बेटी सहजप्रीत कौर को लेकर बाइक पर डिनर के लिए तिरंगा ढ़ाबा की तरफ जा रहे थे। 

मुल्तान गढ़ी अंडरपास से थोड़ा आगे एक बाइक पर चार बदमाश आए और उन्होंने उनकी बाइक के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया। दो लड़कों ने तलवार निकाली और धमकी दी कि तुम्हारे पास जो भी है, जल्द निकाल कर दे दो, नहीं तो वे उसकी बेटी को जान से मार देंगे। जिसे बाद वह घबरा गया। इतने में दो बदमाशों ने उसकी जेब से 17 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। 

पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रास्तों में लगे सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को पहचान करने में जुटी हुई है। -  राजकुमार, एएसआई एवं जांच अधिकारी, थाना घरौंडा।
... और पढ़ें

Haryana: 45 गायों की हत्या के मामले में एक और 10 हजार का ईनामी गिरफ्तार, अंबाला एसटीएफ ने दबोचा

हरियाणा के करनाल की नंदीग्राम फूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और 10 हजार के ईनामी बदमाश अमर कुमार को अंबाला एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। शाहबाद की डेहा कॉलोनी निवासी अमर पिछले तीन माह से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसे शाहाबाद से पकड़ा।

कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को करनाल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी एसटीएफ अंबाला ने 10 हजार के ईनामी बदमाश विजय को काबू किया था। अंबाला एसटीएफ डीएसपी अमन कुमार के दिशा-निर्देशानुसार एएसआई तेजबीर, ईएएसआई सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल गौरखा चंद, जगमोहन, बलकार व ईएचसी संजीव कुमार शामिल रहे। 

तीसरा ईनामी बदमाश अभी भी गिरफ्त से बाहर 
बता दें कि 27 जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में गोशाला के प्रधान राजेश बंसल ने बताया था कि फूसगढ़ गांव स्थित नगर निगम की गोशाला, नंदीग्राम में मौजूद गोवंश के लिए 26 जनवरी को करनाल घास मंडी से हरा चारा खरीदा गया था। जिसका वजन 82 क्विंटल 40 किलोग्राम था। यह हरा चारा घास मंडी आढ़ती महिंद्र सिंह चौहान से खरीदा गया था।

27 जनवरी को सुबह गौशाला के कर्मचारियों ने शैड में जाकर देखा तो 2 नंबर और 3 नंबर व 1 नंबर शैड में 45 गाय मृत अवस्था में पाई गई थी। गायों की मौत खरीदे गए हरे चारे से होने की आशंका हुई। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस जांच में तीन नाम सामने आए थे। विजय और अमर की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
... और पढ़ें

रिश्तों का कत्ल: गन्ना काटने की दरांती से वार कर पिता की हत्या, बेटों ने इस बात पर की वारदात

हरियाणा के करनाल के मधुबन क्षेत्र में घरेलू विवाद में रविवार की शाम गांव मंगलौरा में 19 वर्षीय बेटे ने गन्ना काटने वाली दरांती से वार कर पिता की हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार पिता नशे का आदी था और अपनी सारी कमाई उड़ा देता था। खर्च को लेकर हुए झगड़े में बेटे ने पिता की हत्या कर दी। आरोप है कि गुरमीत ने पिता की गर्दन से लेकर शरीर के हर हिस्से पर वार किए।

पुलिस को दिए बयान में मां ने इस वारदात में बड़े बेटे के साथ छोटे बेटे के भी शामिल होने की बात बताई है। दोनों बेटे फरार चल रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखने के बाद आरोपी बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वारदात रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। गांव मंगलौडा में राममेहर (48) खेती बाड़ी का काम करता है। परिजनों के अनुसार वह अपनी सारी कमाई नशे में उड़ाने के साथ ही दूसरों को दे देता था। जिसके चलते घर के हालात खराब हो गए थे। मां इंद्रो और बेटा गुरमीत इसका विरोध करते थे।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक रविवार की शाम बेटे गुरमीत की पिता राममेहर के साथ घर के हालात और खर्च को लेकर बहस हो गई। दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इतने में गुरमीत गन्ना काटने की दरांती उठाकर ले आया और पिता पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। गुरमीत ने पिता की गर्दन से लेकर शरीर के हर हिस्से पर वार किए। जिससे राममेहर की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी इंद्रो की शिकायत पर दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

अपनी कमाई बहनों पर खर्च कर देता था राममेहर
राममेहर की छह बहनें हैं। पत्नी इंद्रों के मुताबिक पति जो भी कमाता था, सभी अपनी बहनों को देता था। इस कारण घर में क्लेश रहने लगा। वारदात के वक्त वह रसोई में चाय बना रही थी। इस दौरान बाहर पति और दोनों बेटों में झगड़ा हो रहा था। बड़े बेटे ने कहा कि बुआ के पास से संपत्ति के सारे कागजात, रकम और पशुधन वापस लेकर आओ। उससे बाहर से खरीदा गया दूध पीया नहीं जाता है, घर की भैंस का ही दूध पीएगा। इस पर पिता ने बेटे को डांटा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान बेटों ने उसकी हत्या कर दी।

एक वर्ष बाद चार दिन पहले भाई के घर से आई थी मां
इंद्रो एक वर्ष से अपने भाई के घर रह रही थी। चार दिन पहले ही वह बड़े बेटे के साथ फिर से रहने के लिए आई थी। एक वर्ष पहले मारपीट में राममेहर ने इंद्रो के कान का पर्दा फाड़ दिया था। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया था। तब से इंद्रो अपने भाई के पास ही रह रही थी। चार दिन पहले ही बड़े बेटे के साथ रहने आई थी, जबकि छोटा बेटा राममेहर के साथ रहता था।
 
मां ने हत्या में दोनों बेटों के शामिल होने की बात कही है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों फिलहाल फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। -तरसेम चंद, एसएचओ, थाना मधुबन
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

Karnal:  शातिर महिला चोर ने ज्वेलरी शॉप से चुराया मंगलसूत्र, घटना सीसीटीवी में कैद

करनाल के सराफा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े एक शातिर महिला चोर ने 50 ग्राम का एक सोने का मंगलसूत्र चुराने का मामला सामने आया है। शातिर चोर महिला ने इतनी सफाई से मंगलसूत्र को अपने हाथ में उठाया। जिसका महिला के सामने बैठी तीन महिला कर्मचारियों को भी नहीं पता लगा। चोरी की सारी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सराफा बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर आई थी महिला 
सेक्टर-14 निवासी संजय गोयल ने बताया कि शाम 4.35 मिनट पर पिंक सूट पहनी एक महिला ने एंट्री की। जिसके बाद वह कांउटर के आगे लगे बैंच में बैठ गई। इसके बाद उसने दुकान पर लगी हुई महिला कर्मचारियों से सोने का मंगलसूत्र दिखाने को कहा। ऐसे में दो महिला कर्मचारी उसे मंगलसूत्र दिखाने में जुट गई। महिला कर्मचारियों ने एक-एक कर शातिर महिला चोर को 10 से 12 अलग-अलग डिजाइन के मंगलसूत्र दिखा दिए। इस दौरान महिला ने एक-एक कर कुछ मंगलसूत्र उठाए और उन्हें देखकर वापस रख दिए। फिर बाद में जब महिला कर्मचारी उसे ओर मंगलसूत्र दिखाने लगी तो कुछ ही सेकेंड में शातिर महिला चोर एक मंगलसूत्र हाथ में लेकर छुपा लिया और बड़ी आसानी से अपने बैग में रख लिया। 

स्टाफ सामान को एकत्रित करने लगी तो एक मिला कम 
दुकानदार संजय गोयल ने बताया कि काफी सारे मंगलसूत्र दिखाने के बाद महिला ने उन्हें नापसंद कर वहां से करीब आधे घंटे बाद दुकान से चली गई। उसके बाद स्टाफ ने सारे मंगलसूत्रों को सेटों में रखना शुरू किया तो उसमें से एक मंगलसूत्र गायब मिला। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो महिला द्वारा चोरी किए गए मंगलसूत्र का पता लग पाया। 

सराफा बाजार में कई दुकानों पर हो चुकी है चोरियां 
संजय गोयल ने बताया कि उससे उनको 50 हजार रुपये की चपत लगी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की चोरी नई नहीं है। सराफा बाजार में कई ओर दुकानदारों के पास से भी इसी तरह चोरियां हो चुकी है। इस बारे में हर दुकानदार ने अपनी-अपनी चोरियों की शिकायत पुलिस को दी है लेकिन आज तक एक भी चोर गिरफ्तार नहीं हो पाया है।
... और पढ़ें

Karnal: दिल्ली में रह रहे नाइजीरियन से हेरोइन लाकर तस्करी करने के दो आरोपी दबोचे

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने मंगलवार को जीटी रोड से दो आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियन से हेरोइन खरीदकर करनाल में बेचते थे। पुलिस नाइजीरियन और आरोपियों के बाकी साथियों को पकड़ने में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि प्यौंत हाल जनैसरो निवासी जीवन जोत और रघुबीर को जीटी रोड स्थित निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 27.30 ग्राम हेरोइन और बाइक को कब्जे में लिया गया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हेरोइन को वह दिल्ली में द्वारका में रहने वाले नाइजीरिया के नागरिक से 1500 रुपये प्रति ग्राम में खरीदकर लाए थे। करनाल में अधिक दाम पर हेरोइन बेचते थे। आरोपी जीवन जोत सिंह के खिलाफ इंद्री थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है।

पहले भी तीन नाइजीरियन नशा तस्करी में जेल में है बंद
दो माह पहले एंटी नारकोटिक्स टीम ने दिल्ली से तीन नागरिकों को नशा तस्करी के मामले में जेल भेजा है। नाइजीरियन दिल्ली में बैठकर अलग-अलग राज्यों में हेरोइन की तस्करी करते थे। आरोपियों के पास से आइस ड्रग्स और हेरोइन भी बरामद की गई थी।
... और पढ़ें

'नटवरलाल' चढ़ा पुलिस के हत्थे: गुजरात का शातिर देश के फाइव स्टार होटलों से करता था चोरी, ऐसे देता था अंजाम

देश भर के 24 फाइव स्टार होटलों से चोरी करने वाले ''नटवरलाल'' को करनाल(हरियाणा) पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आलीशान होटलों में ठहरने वाली महिलाओं के कमरों को निशाना बनाता था और मौका मिलते ही आभूषण एवं नकदी पर हाथ साफ कर देता था।

आरोपी ने करीब 20 दिन पहले करनाल के फाइव स्टार होटल नूरमहल को भी निशाना बनाया था। यहां दिल्ली निवासी महिला के कमरे से आभूषण चोरी किए थे। पुलिस ने नौ दिन की रिमांड के दौरान आरोपी से 15 तोले पिघला सोना और नकदी बरामद की है। इसके बाद कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 12 मई को गुजरात के वलसाड़ स्थित पद्मावती सोसायटी निवासी जयेस रावजी सेजपाल-52 को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया। इसके बाद 13 मई को कोर्ट में पेश कर उसे नौ दिन की रिमांड पर लिया गया था।

इस दौरान पुलिस उसे लेकर मुंबई गई, जहां उसकी निशानदेही पर 15 तोले पिघला सोना और 3800 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंबई के ताज होटल में कैटरिंग का काम करता था। इसकी वजह से होटलों की कार्यप्रणाली से वह भलीभांति परिचित था।

इसका फायदा उठाकर ही वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नौवीं तक पढ़ा आरोपी जयेस बड़े शहरों में बस अड्डों के आसपास ठहरता था। इस दौरान बुकिंग कराने के बहाने वह फाइव स्टार होटलों की रेकी करता था।

फिर होटल में आयोजन की जगह देखने के बहाने प्रवेश करता था। ठहरने के लिए कमरों को भी देखता था। इस दौरान उन कमरों की जानकारी जुटा लेता था, जहां महिलाएं ठहरी होती थीं। रेकी के बाद वह होटल में समारोह के दौरान पहुंचता था।

जब महिलाएं अपने कमरों को लॉक कर चली जाती थीं तो इंटरकॉम से होटल रिसेप्शन पर कॉल कर कहता था कि वह संबंधित कमरे में ठहरी महिला का पति है। फिर होटल स्टाफ को चकमा देकर कमरा खुलवाकर जेवरात एवं नकदी चोरी कर फरार हो जाता था।

इन शहरों के होटलों में वारदात को दे चुका अंजाम
शातिर जयेश ने देशभर में आलीशान होटलों में 24 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, जालंधर, जयपुर, आगरा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, रायपुर, लखनऊ, उदयपुर, नागपुर आदि के होटल हैं। वह वर्ष 2000 से वारदात कर रहा है। पहले जेल भी जा चुका और फिर जमानत पर बाहर आया था। चोरी किए गए सोने को पिघलाने के बाद वह बेचता था।

क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने का है शौकीन
पुलिस के अनुसार, आरोपी क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने का शौकीन है। जुआ खेलने के साथ ऑनलाइन सट्टा भी लगाता है। इसी वर्ष एक मई को दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी निशा ने करनाल के सेक्टर-32-33 थाने में केस दर्ज कराया था कि नूरमहल होटल में ठहरे होने के दौरान 15 तोले सोना और पांच हजार रुपये चोरी हो गए थे। मामले में करनाल पुलिस को आरोपी की तलाश थी।

देशभर के आलीशान होटलों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करनाल के होटल में भी चोरी की थी। उससे पूछताछ में 24 वारदातों का खुलासा हुआ है। - शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक करनाल।
... और पढ़ें

Karnal:  जंगल में पानी के टंकी में मिला युवक का शव, पुलिस ने पास से जहरीला पदार्थ किया बरामद, हत्या की आशंका

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
कुंजपुरा के जंगल में टयूबवेल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक और मोबाइल फोन, जहरीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जमाई है। 

शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई
घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की है। कुंजपुरा के जंगल में बनी ट्यूबवेल में लोगों ने युवक के शव को पड़े हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त कुंजपुरा थाना क्षेत्र के सरफाबाद निवासी 35 वर्षीय योगेश के रूप में हुई। जो कि रसूलपुर -मोहद्दीनपुर रोड पर राइस मिल में मुनीम था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना बाइक से नौकरी करने के लिए जाता था।

शव पानी की टंकी में मिला
युवक रात करीब राइस मिल से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की, मगर युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। शुक्रवार सुबह लोगों ने युवक के शव को रामकलां के खेत पर बनी होद में पड़े हुए देखा। मौके पर युवक की बाइक खड़ी हुई थी। पुलिस ने बाइ को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके से कुछ जहरीला पदार्थ भी मिला है और खून के छीटें भी मिले है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्या की गई है, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। युवक की हत्या कैसे हुई है। 

परिजनों ने युवक को किया था कॉल 
वीरवार रात को जब युवक घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके फोन पर कॉल किया था, मगर युवक कॉल रिसीव नहीं कर सका। परिजनों को युवक के साथ अनहोनी का शक हुआ। मौके से पुलिस ने युवक का फोन बरामद किया है। पुलिस मोबाइल से कॉल डिटेल्स मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। 

जांच अधिकारी के अनुसार
कुंजपुरा थाना प्रभारी दर्शन सिंह का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव जंगल में मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
... और पढ़ें

Haryana: कैथल में लोन के नाम पर 52.74 लाख की ठगी, करनाल में बिजली बोर्ड का कर्मचारी बताकर व्यक्ति से धोखाधड़ी

कैथल के पूंडरी क्षेत्र के एक स्कूल के इमारत विस्तार और उसमें अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लोन दिलवाने के नाम पर छह आरोपियों ने एक व्यक्ति से 52 लाख 74 हजार रुपये धोखाधड़ी पूर्वक हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव ट्योंठा निवासी कविराज ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि 22 अप्रैल 2022 से लेकर सात मई 2023 तक आरोपी परमजीत राय, साहिल, संजय जैन, विजय शर्मा, लक्ष्मण सैनी व हरजीत राजपूत ने उससे धोखाधड़ी करते हुए 52 लाख 74 हजार रुपये हड़प लिए।

छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 
आरोपियों ने गांव स्थित उनके स्कूल में इमारत विस्तार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही थी। बाद में न तो काम किया और न ही उसके रुपये वापस दिए हैं। सब इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

हरियाणा में एनआईए की रेड: खालिस्तानी समर्थक के शक में करनाल में रेड, सिरसा में कांग्रेसी नेता का घर खंगाला

हरियाणा के कई जिलों में एनआईए ने छापामार कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोनीपत में एनआईए की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। तड़के साढ़े चार बजे ही एनआईए की टीम सोनीपत पहुंच गई थी। पुलिस लाइन से स्थानीय पुलिस टीम को साथ लेकर टीम  ने गांव पलड़ा में अक्षय पलड़ा व जठेड़ी में संदीप उर्फ काला जठेड़ी से जुड़े दो युवकों के ठिकानों पर छापा मारा। बाद में टीम गांव पिनाना में काला जठेड़ी के भांजे सोनू उर्फ महाल के घर पर भी छापा मारा।

कुख्यात अक्षय पलड़ा व सोनू पिनाना के ठिकानों पर की छापा मार कार्रवाई
टीम ने स्थानीय पुलिस टीमों के साथ लेकर छापे मारे। गैंगस्टर के घरों के आसपास तक लोगों को नहीं जाने दिया। कुख्यात गैंगस्टर अक्षय पलड़ा राजू बसौदी का साथी है और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने इनके संबंध आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से होने की आशंका के चलते जांच की है। आशंका है कि उन्हें विदेशों से हथियार और अन्य मदद मिलती है। अक्षय पलड़ा को पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार किया गया था और पंजाब की जेल में बंद है। अक्षय पलड़ा पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी व हत्या प्रयास के मुकदमे शामिल हैं।

कुख्यात काला जठेड़ी का भांजा है सोनू पिनाना
वहीं सोनू महाल पिनाना का रहने वाला और उस पर कई मुकदमे दर्ज है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े संदीप उर्फ काला जठेड़ी का भांजा है। वहीं टीम ने गांव जठेड़ी में कुख्यात काला जठेड़ी से जुड़े दीपक व तरुण उर्फ जोनी के घर पर भी पहुंचकर जांच की।
... और पढ़ें

Karnal: इंग्लैंड में रह रहे बेटे के खालिस्तानी समर्थक होने के शक में गतका जत्थेदार के घर एनआईए का छापा

हरियाणा के करनाल के सेक्टर-13 निवासी गतका जत्थेदार के घर पर इंग्लैंड में रह रहे बेटे के खालिस्तानी समर्थक होने के शक में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने छापा मारा। एनआईए की टीम ने करीब तीन घंटे तक गतका जत्थेदार और उनकी पत्नी से पूछताछ की। इस दौरान वित्तीय दस्तावेजों की जांच की गई और इन्हें कब्जे में लेकर टीम रवाना हो गई।

इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जत्थेदार के परिवार के साथ ही पुलिस ने भी मामले में कुछ कहने से इंकार कर दिया।सुबह करीब पौने छह बजे पांच कारों में सवार 15 एनआईए अधिकारियों की टीम सेक्टर-13 निवासी गतका जत्थेदार गुरुतेज सिंह खालसा के घर पहुंची। इससे पहले एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और सिविल लाइन थाना पुलिस को भी साथ लिया।

एनआईए की टीम ने गुरुतेज सिंह खालसा और उनकी पत्नी से सुबह करीब नौ बजे तक तीन घंटे पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान 15 वर्ष से इंग्लैंड में रह रहे बड़े बेटे सतनाम और पुर्तगाल में रह रहे छोटे बेटे के बारे में पूछताछ की गई। बैंक खातों के दस्तावेज देखे गए।

माता-पिता की बेटों से अंतिम मुलाकात और फोन पर बातचीत के बारे में भी पूछताछ की गई है। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए की टीम बैंक समेत अन्य दस्तावेजों को लेकर लौट गई। पूछताछ का दायरा बड़े बेटे के इर्दगिर्द अधिक रहा।

कॉलोनी में रहने वालों से ली जानकारी
एनआईए के अधिकारियों के एक दल ने गतका जत्थेदार के पड़ोसियों से भी पूछताछ की। उनसे पूछा कि गया कि जत्थेदार का परिवार कब से यहां रह रहा है, जिस पर पता चला कि वे करीब तीन दशक से यहां रह रहे हैं। साथ ही जत्थेदार व उनके परिवार के लोगों के बारे में भी पूछा गया। लोगाें के मुताबिक गुरुतेज के तीन बेटे हैं, जिनमें से दो विदेश में रहते हैं।

मां ने इस मामले में कुछ कहने से किया इंकार
एनआईए की टीम के जाने के बाद गुरु सिंह खालसा के घर पर उनके परिचित पहुंचे। परिवार से इस मामले में बात करने का प्रयास किया गया। गुरुतेज सिंह खालसा की पत्नी से मामले में पूछा गया, जिस पर उन्हाेंने कुछ भी कहने इंकार करते हुए दरवाजा बंद कर लिया।

बड़े बेटे का सोशल मीडिया चैनल जांच के घेरे में
सूत्रों के मुताबिक बड़े बेटे सतनाम का एक सोशल मीडिया चैनल है। जिसके जरिए खालिस्तान का समर्थन करने की बात सामने आ रही है। हालांकि सोशल मीडिया चैनल कौन सा है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
... और पढ़ें

Karnal:  परीक्षा में पास होने की खुशी में घूमने निकले छात्र, सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर

इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने की खुशी में पानीपत के रहने वाले पांच छात्र घूमने के लिए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह सुबह कर्णकाल मधुबन हाइवे के पर पहुंचे तो तेज गति से आ रही कर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन छात्रों का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है। घटना करीब शनिवार करीब दस बजे की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस के अनुसार पानीपत के शिवा गांव के 18 वर्षीय अमन नांगलखेड़ी के 19 वर्षीय अभिषेक और हर्ष, मोहित समेत पांच छात्रों इंटर इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। शुक्रवार को छात्रों का रिजल्ट आया था। जिसके बाद पांचों छात्रों ने अगले दिन चंडीगढ़ की ओर घूमने का प्रोग्राम बनाया शनिवार को सभी छात्र एक कार में सवार होकर घूमने के लिए निकल पड़े। 

कार डिवाइडर से टकराई
करनाल के मधुबन के पास हाईवे पर पहुंचे तो तेज गति से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई हादसे के दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार छात्रों को बाहर निकाला। जिसमें अभिषेक और अमन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी छात्रों को पुलिस ने आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक छात्रों का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
... और पढ़ें

Karnal:  गेहूं के फाने जलाने के मामलों में बढ़ोतरी, फतेहाबाद, कैथल, जींद और सिरसा रहे आगे

प्रदेश में गेहूं के फाने जलाने के मामले दो मई के बाद अचानक बढ़ गए हैं। एक अप्रैल से 11 मई तक 41 दिन के आंकड़ों के मुताबिक 84 फीसदी मामले सिर्फ बीते 10 दिन में ही आए हैं। इन 10 दिनों में गेहूं के फाने जलाने के सबसे ज्यादा मामले फतेहाबाद में सामने आए हैं। जिसके बाद सिरसा, करनाल, कैथल और जींद हैं। इन जिलों में से 124 से लेकर 248 जगहों पर फाने जलाने के केस सेटेलाइट ने पकड़े हैं।

प्रदेश में फाने जलाने के 1673 मामले सामने आए
हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की ओर से सेटेलाइट के जरिए प्रदेश में फाने जलाने की मॉनीटरिंग की जाती है, जिसका डाटा हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रतिदिन भेजा जाता है। इन आंकड़ाें के मुताबिक एक अप्रैल से 11 मई तक प्रदेश में फाने जलाने के 1673 मामले सामने आए, इनमें से 1407 मामले दो से 11 मई के दौरान के हैं। एक अप्रैल से एक मई तक फाने जलाने के महज 266 मामले आए थे।

पिछले 10 दिन की जिलावार स्थिति
अंबाला में 59, भिवानी में 16, चरखीदादरी में तीन, फरीदाबाद में सात, फतेहाबाद में 248, बहादुरगढ़ में एक, हिसार में 89, झज्जर में 30, जींद में 124, कैथल में 169, करनाल में 180, कुरुक्षेत्र में 41, नूह में चार, रोहतक में 66, पंचकूला में एक, पानीपत में 83, पलवल में एक, रेवाड़ी में दो, सिरसा में 185, सोनीपत में 85 और यमुननगर में 15 जगहों पर फाने जलाए गए।

प्रदेश में दो से 11 मई तक दिनवार स्थिति
प्रदेश भर में दो मई को 38, तीन मई को 12, चार मई को 94, पांच मई को 368, छह मई को 224, सात मई को 194, आठ मई को 133, नौ मई को 34, 10 मई को 124 और 11 मई को 186 फाने जलाए जाने के मामले आए।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें