विज्ञापन

भिवानी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Bhiwani:  अवैध माइनिंग पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का छापा, दस लाख रुपये जुर्माना, पॉपलैंड व डंपर भी जब्त

भिवानी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम ने तोशाम क्षेत्र के गांव सागवान में सोमवार देर रात को छापामार कर मिट्टी की अवैध माइनिंग करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। माइनिंग विभाग की टीम ने आरोपी पर दस लाख रुपये का जुर्माना किया वहीं मिट्टी की अवैध माइनिंग में इस्तेमाल किए जा रहे पॉपलैंड मशीन और डंपर को भी जब्त कर लिया।

खेतों में अवैध माइनिंग करते पकड़ा
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक के सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार, गुप्तचर विभाग के इंचार्ज सुनील कुमार, माइनिंग विभाग के निरीक्षक सोनू कुमार की टीम ने गांव सागवान में सोमवार देर रात को छापामारा। इस दौरान मिट्टी की खेतों में अवैध माइनिंग कर रहे शमशेर को पकड़ा। मौके पर टीम ने अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही पॉपलैंड मशीन व डंपर भी जब्त किया। जिसे रोडवेज की तोशाम सब डिपो कर्मशाला में भेज दिया। टीम ने मिट्टी की माइनिंग संबंधी कोई भी कागजात मौके पर आरोपी से नहीं मिले। उस पर माइनिंग विभाग ने 10 लाख रुपये का जुर्माना किया है।
... और पढ़ें

Bhiwani: रंजिश के चलते व्यक्ति को रास्ते में रोका, बदमाशों ने बेहरमी से की मारपीट, अधमरा कर छोड़ा

भिवानी के जूई कलां पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक व्यक्ति को रंजिश के चलते रास्ते में रोककर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। बदमाश, व्यक्ति को बेहोश की हालात में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर घायल के बयान दर्ज किए और बयान के आधार पर तीन व्यक्तियों को नामजद करके पांच लोगों के खिलाफ मारपीट धमकी व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

गांव धिराणा माजरा की है घटना
गांव धिराणा माजरा निवासी घायल बिजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह रविवार शाम को छह बजे कन्या पाठशाला के समीप से गुजर रहा था। उसी दौरान कुछ व्यक्ति आए और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए। उन्होंने उसके साथ हॉकी व डंडों के साथ मारपीट की और उसे अधमरा करके मौके से भाग गए। घायल ने बताया उन व्यक्तियों में से वह बिंद्र, राहुल, मोनू को जानता है।

जूई कलां पुलिस थाना में केस दर्ज, तीन नामजद
उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता की उक्त व्यक्तियों के साथ पहले झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश में उसके साथ मारपीट की गई है। घायल ने अपने परिवार के सदस्यों की जान को भी खतरा बताया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में घायल के बयान पर आरोपियों पर मारपीट, धमकी व अन्य धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।
... और पढ़ें

Bhiwani: शिकारियों ने मादा गीदड़ को छर्रे से किया गंभीर घायल, वन्य प्राणी विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

हरियाणा के भिवानी के गांव धनाना से पुर की तरफ जाटू साभेनवाला जोहड़ के समीप खेतों में दो शिकारियों ने बंदूक के छर्रे से एक मादा गीदड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी दौरान गोली चलने की आवाज पास में ही खेत में काम करने वाले संदीप घनघस ने सुनी तो वहां दौड़कर पहुंचा। यह देखकर शिकारी वहां से रफूचक्कर हो गए। जबकि गंभीर रूप से घायल मादा गीदड़ के संबंध में डायल 112 और वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी।

डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बवानीखेड़ा पुलिस थाना से भी लालजीत यादव पहुंचे। वन्य प्राणी विभाग के सोनू राठी व कृष्ण कुमार ने घायल मादा गीदड़ को रेस्क्यू करने की कोशिश की, मगर गंभीर रूप से घायल मादा बुरी तरह से घबराई हुई थी।

पशु चिकित्सक डॉ. नरेंद्र खटक मौके पर पहुंचे और वन्य प्राणी विभाग कर्मचारियों की सहायता से उसे काबू कर प्राथमिक उपचार दिया। उसके बाद घायल मादा गीदड़ को रेस्क्यू कर पिकअप डाला में वन्य प्राणी विभाग की टीम अपने साथ लेकर चली गई।

धनाना निवासी संदीप घनघस ने बताया कि पड़ोसी गांव के दो व्यक्ति बंदूक लेकर अवैध रूप से गीदड़ का शिकार कर रहे थे। ये युवक इस गीदड़ को मारकर उससे कोई दवा बनाने की बात भी कह रहे थे, लेकिन जब डायल 112 को सूचना दी तो वे मौका पाकर भाग खड़े हुए। वहीं घायल गीदड़ को वन्य प्राणी विभाग की टीम के हवाले किया गया है।

संदीप ने बताया कि खेतों में गीदड़ के अलावा नीलगाय भी यहां काफी मात्रा में हैं। ऐसे में इनके अवैध शिकारी भी यहां सक्रिय रहते हैं। इस तरह के दुर्लभ जीवों को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शिकार करने वालों पर शिकंजा कसा जाए, ताकि इनकी विलुप्त हो रही आबादी को बचाया जा सके।

गांव धनाना के समीप खेतों से मादा गीदड़ को रेस्क्यू कर लघु चिड़ियाघर में लाया गया है। पशु चिकित्सक से घायल गीदड़ का मौके पर प्राथमिक उपचार कराया था। उसे बंदूक के छर्रे लगे थे। फिलहाल उसे वन्य प्राणी विभाग की निगरानी में रखकर उपचार कराया जा रहा है। - सोनू राठी, वाइल्ड लाइफ गार्ड भिवानी
... और पढ़ें

Bhiwani: भाई ने की अपनी ही बहन की हत्या, बच्चे को लात मारने पर हुए झगड़े में की वारदात

हरियाणा के भिवानी के गांव हालुवास में बच्चे को लात मारने पर एक भाई ने अपनी बहन की चोट मारकर हत्या कर दी। आरोपी भाई की पत्नी ने इस बारे में परिजनों को बताया। वहीं, सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई की। पुलिस ने गांव के पूर्व सरंपच हरीश कुमार की शिकायत पर आरोपी पर हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

हालुवास गांव के पूर्व सरपंच हरीश ने बताया कि नवीन और नीतू दोनों भाई-बहन थे, दोनों के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। नीतू शादीशुदा थी और अपने मायके में भाई नवीन के पास आई हुई थी। नीतू ने अपने भतीजे को लात मार दी। जिसके कारण नवीन और नीतू के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में नवीन ने नीतू को गंभीर चोटी पहुंचाई।

इस बारे में नवीन की पत्नी ने परिजनों को सूचना दी। जब वे घर पर पहुंचे तो नीतू मृत अवस्था में सौफे पर पड़ी थी। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मौके की जांच की। नागरिक अस्पताल में शव की पोस्टमार्टम कार्रवाई की।

करीब तीन साल पहले भाई ने ही उठाई थी बहन की डोली
परिजनों ने बताया कि नीतू और नवीन की माता का करीब 15 साल पहले जबकि पिता का करीब पांच साल पहले ही देहांत हो चुका था। नवीन बड़ा था और नीतू छोटी। नवीन खेती करता था। करीब तीन साल पहले उसने अपनी बहन की शादी राजस्थान में जिला अलवर के रसनाली में की थी। बहन की शादी के कुछ दिन बाद खुद शादी की थी। शादी से नीतू के कोई संतान नहीं थी। जबकि नवीन को करीब एक वर्षीय लड़का है।

गांव हालुवास में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। गांव के पूर्व सरंपच पर मृतका के भाई के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच जारी है। -एसआई विरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी, सदर पुलिस थाना भिवानी।
... और पढ़ें
जांच करती पुलिस। जांच करती पुलिस।

Bhiwani:  पेयजल संकट से गुस्साई महिलाओं ने शिकायत केंद्र पर किया हंगामा, जेई को सुनाई खरी-खोटी

भिवानी के चिरंजीव कॉलोनी और लेबर कॉलोनी के सैकड़ों लोगों और महिलाओं ने शुक्रवार को घंटाघर स्थित शिकायत केंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया। गुस्साई महिलाओं ने शिकायत केंद्र पर कर्मचारियों व जेई को खूब खरी खोटी सुनाई वहीं लोगों का आक्रोश देखकर कर्मचारियों ने पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंचे शहर थाना पुलिस एसएचओ ने लोगों को शांत किया और समस्या के समाधान के लिए जेई ने आश्वासन दिया। घंटाघर शिकायत केंद्र और बूस्टर पर ही महिलाओं ने जलसंकट को लेकर नारेबाजी कर रोष जताया। 

चिरंजीव व लेबर कॉलोनी में गहराया है जलसंकट, बूस्टर पर की नारेबाजी
बीटीएम चौक क्षेत्र की चिरंजीव और लेबर कॉलोनी की महिलाएं और क्षेत्रवासी सुबह घंटाघर बूस्टर पर बने शिकायत केंद्र पर पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ माह से लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। कभी बूस्टर की मोटर खराब हो जाती है तो कभी पूरा समय आपूर्ति नहीं दी जाती। पहले एक दिन छोडक़र एक दिन पीने का पानी दिया जा रहा था, लेकिन अब तो पानी नहीं नहीं आ रहा है।

नगर परिषद उपाध्यक्ष सतेंद्र मोर बोले: कई जगह लीक हैं पानी लाइन पर वाल्ब
लोगों के साथ शिकायत केंद्र पर पहुंचे नगर परिषद उप प्रधान सतेंद्र मोर, पार्षद मनीष गुरेजा, पूर्व पार्षद बलवान सिंह , सुनील कुमार, रानी, विद्या, डॉ एसके सिन्हा, राजबीर भट्टी, पवन जोशी, दर्शन अरोड़ा, हीरालाल, मदन, होशियार सिंह, छैलू राम, शम्भू पंडित, रविन्द्र कुमार, सोहनलाल, सीता राम, राधेश्याम, मदनपाल , धर्मपाल, प्रेम मेहता ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों को कई बार फोन करते है तो अधिकारी फोन नहीं उठाते।  उन्होंने कहा कि विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है।
... और पढ़ें

गिरोह का पर्दाफाश: शादी का झांसा देकर लड़की दिखाने के लिए बिहार बुलाते, पहुंचने पर करते अपहरण, फिर...

शादी के लिए लड़की दिखाने के बहाने लोगों को अपने घर पर बुलाकर अपहरण करके रुपये मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के एक गुर्गे को हरियाणा(भिवानी) पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के अररिया निवासी इकबाल के रूप में हुई है।

अब तक गिरोह के गुर्गों ने हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के करीब दस लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपये ऐंठ चुके थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को जिला कारागार में भेजने के आदेश दिए गए हैं।

मुंढाल कलां पुलिस चौकी में मुंढाल खुर्द निवासी अजय ने शिकायत दी थी। शिकायत में अजय ने बताया कि 16 मई को उसका पिता दिलबाग बिहार में उसके भाई की शादी के लिए लड़की देखने गया था। उसके पिता के साथ गांव का अन्य व्यक्ति अजीत भी बिहार गया था।

18 मई को उसके पास एक फोन आया। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको मौलवी बताया और कहा कि उसने दिलबाग और अजीत का अपहरण कर लिया। अगर, वे रुपये नहीं भेजेंगे तो वह उनको जान से मार देगा। इस बारे में अजय ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर सदर पुलिस थाना में अपहरण करने संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंढाल पुलिस चौकी इंचार्ज निकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपी को बिहार के अररिया से गिरफ्तार किया है।

फोन की लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया आरोपी
आरोपी बार-बार पीड़ित के परिजनों के पास फोन करके रुपयों की मांग कर रहा था। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस की और लोकेशन पर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से पहले ही भाग गए थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
... और पढ़ें

Bhiwani:  साई में बॉक्सिंग खेल में चयन के लिए 29 व 30 मई को ट्रायल, खिलाड़ी के पास ये निम्न योग्ताएं होनी चाहिए

भिवानी के साई केंद्र में प्रवेश के लिए महिला व पुरुषों के बॉक्सिंग खेल के ट्रायल 29 व 30 मई को आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल भिवानी साई केंद्र पर सुबह नौ बज शुरू होंगे। कोई भी खिलाड़ी आवश्यक दस्तावेज लेकर ट्रायल में भाग ले सकता है। साई केंद्र भिवानी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि 29 व 30 मई को लड़कों के वर्ग में रेजिडेंसियल और लड़कों और लड़कियों के नॉन रेजिडेंसियल में बॉक्सिंग खेल के लिए ट्रायल ली जाएंगी। कोई भी इच्छुक खिलाड़ी आयु प्रमाण पत्र और संबंधित खेल के दस्तावेज के आधार पर आवेदन कर सकता है। चयनित खिलाड़ी को निशुल्क पोशाक, आवासीय व्यवस्था, बीमा, चिकित्सा इत्यादि सुविधा प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र एसटीसी से प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन को 29 मई, सुबह नौ बजे तक एसटीसी केंद्र में जमा करवाना होगा। 

प्रवेश के लिए खिलाड़ी के पास निम्न योग्ताएं होनी चाहिए
1. आयु सीमा 12 से 18 वर्ष हो।
2. अन्तर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हो।
3. राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय या तृतीय पदक प्राप्त किया हो। या जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में  प्रथम, द्वितीय, तृतीय पदक प्राप्त किया हो।

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित सत्यापित प्रमाण-पत्र आवश्यक हैं
1. आयु, शिक्षा और खेल उपलब्धि राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र।
2. आयु (आठवीं या दसवीं कक्ष शिक्षा/म्यूनिसिपलटी) और खेल उपलब्धि मूल प्रमाण-पत्र चयन स्पर्धा ट्रायल) में साथ लाएं।
3. चयन स्पर्धा के समय मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी क्वालिफाइड मेडिकल प्रेक्टिसनर से लेकर अवश्य साथ लाएं।
4. रिहायशी प्रमाण-पत्र या राशन कार्ड की प्रतिलिपि राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित।
... और पढ़ें

Bhiwani: किराना की थोक दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

सांकेतिक तस्वीर
भिवानी के रोहतक रोड सब्जी मंडी पुलिस चौकी से महज चंद कदम दूर एक किराना की थोक दुकान में शनिवार अल सुबह आग लग गई। पड़ोसियों ने बंद दुकान के अंदर से धुआं उठता देखा तो इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दुकान के अंदर घना धुआं और किराना का सामान होने के कारण दमकल कर्मी अंदर तक नहीं घुस पास, करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
भिवानी निवासी शंकरलाल ने बताया कि उसकी सब्जी मंडी के सामने पिछले करीब 25 साल से किराना के थोक के सामान की दुकान है। रोजाना की तरह वह शुक्रवार देर शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था। उसने मीटर की मैन लाइन को भी बंद कर दिया था। शनिवार अल सुबह पड़ोस में धर्मशाला के कर्मचारी का फोन आया कि दुकान से धुआं उठ रहा है। सुबह करीब सवा चार बजे वह पहुंचा तो अंदर से आग की पलटें उठ रही थी।

प्रशासन से मुआवजे की मांग
दमकल की करीब तीन गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा। दुकान मालिक शंकर ने बताया कि आग से उसका किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया। उसे करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान के अंदर ही उसका गोदाम का सामान भी था। जो पूरी तरह से नष्ट हो गया है। दुकान मालिक ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है वहीं प्रारंभिक जांच में आग बिजली के शार्ट सर्किट से बताई जा रही है।
... और पढ़ें

Bhiwani:  तिहाड़ जेल से युवक को फोन पर धमकी, कहा- जयंत को प्रियांश के साथ झगड़े का खामियाजा भुगतना पड़ेगा

भिवानी के हालुवास गेट निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसे तिहाड़ जेल से फोन पर धमकी मिली है। युवक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर दो लोगों को नामजद करके धमकी देने से संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस को दी शिकायत, बताया अपनी जान को खतरा
हालुवास गेट पर महताब ढाणी निवासी जयंत ने पुलिस को बताया कि वह गत 12 मई को रात करीब साढ़े दस बजे काम से हांसी गेट पर गया था। वहां उसको प्रियांश नामक युवक मिला। प्रियांश उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। अन्य लोगों ने उनका बीच-बचाव किया। इसके कुछ समय बाद प्रियांश का उसके पास फोन आया और फोन पर गोली मारने की धमकी दी। उसने घटना के बारे में अपने पिता को बताया। पिता ने प्रियांश के परिजनों से बात की लेकिन इस बारे में प्रियांश के परिजन उसके पिता को ही धमकाने लगे। इससे अगले दिन उसके पास फोन आया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
फोन पर दूसरी तरफ बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पोपट बताया और कहा कि वह तिहाड़ जेल से बोल रहा है। इसके बाद जयंत को प्रियांश के साथ झगड़ा करने की बात को लेकर खामियाजा भुगतने की धमकी दी। जयंत ने इस मामले में अपनी जान को खतरा बताया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शहर पुलिस थाना में संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी जांच में जुट गई है।
... और पढ़ें

Haryana: भिवानी CIA की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

हरियाणा के भिवानी के तोशाम क्षेत्र के गांव बीरण से रिवासा के बीच भिवानी सीआईए द्वितीय और बदमाशों के बीच बुधवार देर शाम को मुठभेड़ हो गई। वांछित बदमाशों ने पीछा कर रही सीआईए की गाड़ी पर गोली चला दी। गोली बोनट के अंदर धंस गई। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले वहीं एक वांछित बदमाश के पैर में गोली लगी है।

जिसे सीआईए की टीम नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। घायल की पहचान सिवानी के नलोई गांव निवासी बदमाश मनोज उर्फ गुलिया के रूप में हुई है। फिलहाल उसे कड़ी पुलिस निगरानी में उपचाराधीन रखा गया है वहीं सीआईए सहित पुलिस की विभिन्न टीमें वारदात स्थल के आसपास घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

राजस्थान पुलिस के 500 रुपये के ईनामी बदमाश झांसल निवासी नरेश की गत छह मई को सिवानी क्षेत्र में उसकी गाड़ी के अंदर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। नरेश एक कार में अपने साथियों के साथ बैठा था कि अचानक बाइक सवार नकापोश बदमाशों ने नरेश पर ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी ओर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे।


घायल अवस्था में नरेश को हिसार एक निजी हस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई घासीराम ने पुलिस में दी गई सूचना के आधार पर तीन हमलावरों के खिलाफ शक जाहिर करते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

जिसमें विक्रम नलोई, मनोज नलोई व ढाणी रामजस के सतबीर का नाम शामिल था। भिवानी सीआईए द्वितीय की टीम इंचार्ज रवींद्र कुमार को हत्या आरोपियों के संबंध में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सीआईए द्वितीय की टीम आरोपियों को पकड़ने निकली।

पुलिस को पीछे लगा देख बाइक सवार बदमाशों ने सीआईए पर ही फायरिंग कर दी। गोली सीआईए की गाड़ी के बोनट पर लगकर अंदर धंस गई वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश खेतों के रास्ते भाग निकले वहीं गांव नलोई निवासी मनोज उर्फ गुलिया के पैर में गोली लगी।

जिसे घायल अवस्था में पुलिस भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। जिसे कड़ी पुलिस सुरक्षा की निगरानी में उपचाराधीन रखा गया है वहीं सीआईए प्रथम, द्वितीय सहित जिले भर की पुलिस मुठभेड़ स्थल को घेरकर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
... और पढ़ें

Bhiwani:  कैफे में एसी की सर्विस कर रहा कर्मी करंट से झुलसा, सदर थाना के सामने हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर सदर पुलिस थाना के सामने एक कैफे में एसी की सर्विस करने के दौरान एक कर्मी करंट लगने से झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

एक बाल-बाल बचा
सदर पुलिस थाना के सामने वीरवार सुबह एक कैफे में दो कर्मी एसी की सर्विस कर रहे थे कि इसी दौरान एक कर्मी को करंट लगा और वह झुलस गया। उसे बेसुध हालत में भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया। वहीं दूसरा कर्मा बाल बाल बचा।

मौके पर लोगों की भीड़ जुटी
घटना के बाद कैफे में मौजूद लोगों में भी हडकंप मच गया वहीं सदर पुलिस थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल तकनीनिशयर करंट से झुलसने की वजह से बेसुध हालत में है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। संवाद
... और पढ़ें

Bhiwani:  महिला खिलाड़ियों के लिए साई में होस्टल सुविधा की उठाई मांग, एथलीट की सीट घटाने पर रोष

भिवानी में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में खेल सुविधाओं की मांग को लेकर सोमवार सुबह सैकड़ों खिलाड़ियों ने एथलीट की सीट घटाने और महिला होस्टल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिला खिलाड़ियों ने कहा कि वे दूर दराज के गांवों से आकर यहां प्रेक्टिस करती हैं, लेकिन केंद्र में महिला खिलाड़ियों के लिए कोई रिहायशी सुविधा नहीं हैं। वहीं एथलीट की सीट घटनाए जाने पर भी खिलाड़ियों ने रोष जताया।

खिलाड़ी बोलेः भिवानी के साई ने दिए अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी, सुविधाओं में फिर भी कटौती
भिवानी के साई होस्टल में एथलीट की 120 सीटें निर्धारित की गई थी। लेकिन अब सीट घटा दी गई हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि अब भी 50 सीटें खाली पड़ी हैं, लेकिन उन्हें नहीं भरा जा रहा है। महिला एथलीट कल्पना, भावना, भूमिका, निकिता का कहना है कि एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाएं घटाई जा रही हैं, खासकर महिला खिलाड़ियों के लिए लंबे अर्से से यहां कोई होस्टल सुविधा तक नहीं है।

एथलीट कोटे की सभी 120 सीटें भरने की मांग की
महिला खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करते हैं और खेल प्राधिकरण के लिए भी मेडल जीतने की जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन खेल सुविधाओं के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है। खिलाड़ियों ने महिलाओं के लिए होस्टल सुविधा आरंभ करने व एथलीट कोटे की सभी 120 सीटें भरने की मांग की है। छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष छात्र नेता सूर्य प्रताप ने कहा कि भिवानी के साई ने अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा द्रोणाचार्य अवार्डी दिए हैं, लेकिन फिर भी यहां खेल सुविधाएं जिला स्तर की भी नहीं है।

खिलाड़ियों ने केंद्र के बाहर नारेबाजी कर रोष जताया
भारतीय खेल प्राधिकरण को चाहिए कि अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ियों की खान भिवानी साई के लिए अंतर राष्ट्रीय मानकों की खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों के लिए होस्टल सहित अन्य खेल सुविधाओं का भी विस्तार होना चाहिए। खिलाड़ियों ने केंद्र के बाहर नारेबाजी कर रोष जताया।
... और पढ़ें

HBSE 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं परीक्षा का परिणाम, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। जिसके लिए बोर्ड मुख्यालय ने पूरी तैयारी की थी। 16 मई को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बार एक माह पहले ही शिक्षा बोर्ड ने रिकार्ड समय में रिजल्ट तैयार किया है। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के सर्वर पर अतिरिक्त लोड से बचने के लिए ही दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषणा में एक दिन समय अंतराल दिया है।

अप्रैल में विशेष परीक्षा का आयोजन कराया
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 27 फरवरी से वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हुई थी। ये परीक्षाएं 28 मार्च तक संचालित हुई थी। इन परीक्षाओं के अलावा भी शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अप्रैल में विशेष परीक्षा का आयोजन कराया। जिसमें वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को मौका दिया गया था। 

16 मई को दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी
ऐसे में शिक्षा बोर्ड प्रशासन पर एक माह के अंदर रिजल्ट देना बड़ी चुनौती भी थी। लेकिन बोर्ड प्रशासन ने वार्षिक परीक्षार्थियों के साथ साथ विशेष परीक्षार्थियों का रिजल्ट भी एक साथ ही घोषित किए जाने का मन बना लिया था। इसी को लेकर बोर्ड ने अतिरिक्त संसाधन जुटाकर रिजल्ट को तैयार कराने में पूरी ताकत झोंक दी। शिक्षा बोर्ड ने 15 मई को पहले बारहवीं कक्षा और फिर अगले दिन 16 मई को दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी की है।

अतिरिक्त दबाव बढ़ने से सर्वर ठप होने का खतरा
हालांकि अभी रिजल्ट को लेकर बोर्ड प्रशासन ने कोई खुलासा नहीं किया है। सीबीएसई ने शुक्रवार को सुबह बारहवीं और शाम को दसवीं के परीक्षा परिणाम की एक ही दिन में घोषणा कर दी थी। हालांकि बोर्ड प्रशासन भी इसी नीति पर विचार कर रहा है, मगर इसमें एक तकनीकी दिक्कत बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अतिरिक्त दबाव बढ़ने से सर्वर ठप होने का खतरा है।

अधिकारी के अनुसार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के अलावा अप्रैल में ली गई अतिरिक्त परीक्षाओं का भी रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाने का फैसला लिया है। 15 मई को बारहवीं और 16 मई को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। -डॉ. वी.पी यादव अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें