{"_id":"641acb663a0b6942ff035c64","slug":"ambala-94-firms-of-six-districts-on-radar-of-taxation-department-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala: छह जिलों की 94 फर्म कराधान विभाग के रडार पर, अधिकारियों को तय समय में करनी होगी जांच","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ambala: छह जिलों की 94 फर्म कराधान विभाग के रडार पर, अधिकारियों को तय समय में करनी होगी जांच
माई सिटी रिपोर्टर, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 22 Mar 2023 03:03 PM IST
अंबाला रेंज के अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल और पंचकूला की 94 फर्में आबकारी एवं कराधान विभाग के रडार पर आ गई हैं। इस जांच के तहत अधिकारियों को फर्मों के जीएसटी पंजीकरण के समय दिए गए पतों पर जाकर भौतिक सत्यापन करना है।
tax
- फोटो : tax
Link Copied
विस्तार
Follow Us
अंबाला रेंज के छह जिलों में 94 फर्में आबकारी एवं कराधान विभाग के रडार पर आ गई हैं। यह वह फर्में हैं जिन्होंने अधिक टर्नओवर किया है। इन फर्मों के लेनदेन का विभाग असेसमेंट करेगा और इसके बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगा। इसके लिए जिलाें में डीईटीसी (उप कराधना आयुक्त) को असेसमेंट की जिम्मेदारी गई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद अधिक टर्नओवर वाली यह 94 फर्में हैं।
जिला स्तरीय अधिकारियों को तय समय में करनी होगी जांच
जिसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 की 62 तो 2018-19 की 32 फर्में शामिल हैं। विभिन्न जिलों में डीईटीसी को इन फर्मों की जानकारी मुहैया करा दी गई है। अब उन्हें जांच कर रिपोर्ट देनी है। जिन जिलों से यह फर्में संबंधित हैं उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल और पंचकूला शामिल है।
फर्मों के पतों पर जाकर करना है सत्यापन
इस जांच के तहत अधिकारियों को फर्मों के जीएसटी पंजीकरण के समय दिए गए पतों पर जाकर भौतिक सत्यापन करना है। इस कार्य को विभिन्न जिलों में वार्डों के अधिकारियों के माध्यम से जांच कराई जाएगी। जिसमें उनके दस्तावेजों को देखना है कि अधिक टर्नओवर के हिसाब से विभाग को सही में जीएसटी आ रही है या अन्य काेई स्थिति बनी हुई है। जिन फर्मों की जांच की जा रही है उनमें से कई फर्मों का टर्नओवर करोड़ों रुपये में है।
तय समय में करनी है जांच, जवाब का भी तय समय
इस असेसमेंट के तहत तय समय में अधिकारियों को असेसमेंट पूरा करना है। इसके साथ ही अगर किसी फर्म से जुड़ी कमी पाई जाती है तो पार्टी से जवाब तलब भी किया जाएगा। इसके लिए नोटिस के तहत जवाब का भी तय समय मुख्यालय ने निर्धारित किया है। गौरतलब है कि जीएसटी के लागू होने के बाद से इस प्रकार से पहली बार विभाग ने 94 फर्में निकाली हैं जिनका भौतिक सत्यापन कर हकीकत जाननी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।