विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Ambala 94 firms of six districts on radar of taxation department

Ambala: छह जिलों की 94 फर्म कराधान विभाग के रडार पर, अधिकारियों को तय समय में करनी होगी जांच

माई सिटी रिपोर्टर, अंबाला (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 22 Mar 2023 03:03 PM IST
सार

अंबाला रेंज के अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल और पंचकूला की 94 फर्में आबकारी एवं कराधान विभाग के रडार पर आ गई हैं। इस जांच के तहत अधिकारियों को फर्मों के जीएसटी पंजीकरण के समय दिए गए पतों पर जाकर भौतिक सत्यापन करना है।

Ambala 94 firms of six districts on radar of taxation department
tax - फोटो : tax

विस्तार
Follow Us

अंबाला रेंज के छह जिलों में 94 फर्में आबकारी एवं कराधान विभाग के रडार पर आ गई हैं। यह वह फर्में हैं जिन्होंने अधिक टर्नओवर किया है। इन फर्मों के लेनदेन का विभाग असेसमेंट करेगा और इसके बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगा। इसके लिए जिलाें में डीईटीसी (उप कराधना आयुक्त) को असेसमेंट की जिम्मेदारी गई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद अधिक टर्नओवर वाली यह 94 फर्में हैं।



जिला स्तरीय अधिकारियों को तय समय में करनी होगी जांच
जिसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 की 62 तो 2018-19 की 32 फर्में शामिल हैं। विभिन्न जिलों में डीईटीसी को इन फर्मों की जानकारी मुहैया करा दी गई है। अब उन्हें जांच कर रिपोर्ट देनी है। जिन जिलों से यह फर्में संबंधित हैं उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल और पंचकूला शामिल है।


फर्मों के पतों पर जाकर करना है सत्यापन
इस जांच के तहत अधिकारियों को फर्मों के जीएसटी पंजीकरण के समय दिए गए पतों पर जाकर भौतिक सत्यापन करना है। इस कार्य को विभिन्न जिलों में वार्डों के अधिकारियों के माध्यम से जांच कराई जाएगी। जिसमें उनके दस्तावेजों को देखना है कि अधिक टर्नओवर के हिसाब से विभाग को सही में जीएसटी आ रही है या अन्य काेई स्थिति बनी हुई है। जिन फर्मों की जांच की जा रही है उनमें से कई फर्मों का टर्नओवर करोड़ों रुपये में है।

तय समय में करनी है जांच, जवाब का भी तय समय
इस असेसमेंट के तहत तय समय में अधिकारियों को असेसमेंट पूरा करना है। इसके साथ ही अगर किसी फर्म से जुड़ी कमी पाई जाती है तो पार्टी से जवाब तलब भी किया जाएगा। इसके लिए नोटिस के तहत जवाब का भी तय समय मुख्यालय ने निर्धारित किया है। गौरतलब है कि जीएसटी के लागू होने के बाद से इस प्रकार से पहली बार विभाग ने 94 फर्में निकाली हैं जिनका भौतिक सत्यापन कर हकीकत जाननी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें