बिलासपुर जिले के गांव पनोह की फेटी धार स्थित सिद्ध बाबा गोदड़िया के मंदिर से चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपयों के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर मंदिर के गल्ले को तोड़कर वहां पर रखी गई नकदी भी ले गए।
इसके अलावा मंदिर में रखे गये लाखों रुपये के चांदी के छतरों और आभूषणों सहित अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर लिया। लाखों लोगों की आस्था का केंद्र सिद्ध बाबा गोदड़िया के मंदिर में हुई चोरी से भक्त भी सकते में हैं। जानकारी के मुताबिक पंचायत फटोह के गांव पनोह की फेटी धार में स्थित बाबा गोदड़िया के मंदिर में शनिवार देर रात चोरो ने वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने मंदिर में रखे गल्ले का ताला तोड़कर उससे करीब एक हजार रुपये की नकदी भी चुरा ली जबकि मंदिर में रखे गये चांदी के छतरों सहित अन्य आभूषणों को भी चुरा ले गये। इनकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। इसके बाद चोरों ने मंदिर परिसर में बने कमरों के ताले तोड़ कर उनमें रखे बर्तनों को कबाड़ का रूप देकर बोरियों में भर लिया।
मगर वह इसे ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए। सिद्ध बाबा गोदड़िया कमेटी के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसी दौरान मंदिर का पुजारी पवन कुमार सुबह वहां पहुंचा, तो चोर वहां बोरो में रखा सामान छोड़ कर भाग गए। उन्होंने ने बताया कि चोर नकदी और आभूषणों सहित अन्य सामान उड़ाकर ले गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी घुमारवीं अंजनी जस्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं। इस आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही चोर पुलिस के की पकड़ में होंगे।