लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   ornaments cash stolen from temple in bilaspur

मंदिर से नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

ब्यूरो/अमर उजाला, घुमारवीं (बिलासपुर) Updated Mon, 16 May 2016 05:04 PM IST
ornaments cash stolen from temple in bilaspur
क्राइम

बिलासपुर जिले के गांव पनोह की फेटी धार स्थित सिद्ध बाबा गोदड़िया के मंदिर से चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपयों के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर मंदिर के गल्ले को तोड़कर वहां पर रखी गई नकदी भी ले गए।



इसके अलावा मंदिर में रखे गये लाखों रुपये के चांदी के छतरों और आभूषणों सहित अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर लिया। लाखों लोगों की आस्था का केंद्र सिद्ध बाबा गोदड़िया के मंदिर में हुई चोरी से भक्त भी सकते में हैं। जानकारी के मुताबिक पंचायत फटोह के गांव पनोह की फेटी धार में स्थित बाबा गोदड़िया के मंदिर में शनिवार देर रात चोरो ने वारदात को अंजाम दिया।


चोरों ने मंदिर में रखे गल्ले का ताला तोड़कर उससे करीब एक हजार रुपये की नकदी भी चुरा ली जबकि मंदिर में रखे गये चांदी के छतरों सहित अन्य आभूषणों को भी चुरा ले गये। इनकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। इसके बाद चोरों ने मंदिर परिसर में बने कमरों के ताले तोड़ कर उनमें रखे बर्तनों को कबाड़ का रूप देकर बोरियों में भर लिया।

मगर वह इसे ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए। सिद्ध बाबा गोदड़िया कमेटी के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसी दौरान मंदिर का पुजारी पवन कुमार सुबह वहां पहुंचा, तो चोर वहां बोरो में रखा सामान छोड़ कर भाग गए। उन्होंने ने बताया कि चोर नकदी और आभूषणों सहित अन्य सामान उड़ाकर ले गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

डीएसपी घुमारवीं अंजनी जस्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं। इस आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही चोर पुलिस के की पकड़ में होंगे।  

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed