आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में उच्च पद प्राप्ति के योग बना रहा है। नौकरी तथा व्यवसाय में आपको अपने साझेदारी के साथियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आज जीवनसाथी को आप शापिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा। रहन-सहन व खानपान का स्तर आपका बढे़गा। संतान से यदि आप किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे, तो वह उसे पूरी मेहनत व लगन से करेंगे। यदि साले व बहनोई से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमे चुप रहना होगा।