एटा में राजनीतिज्ञों से चर्चा के दौरान भी जमकर बहस देखने मिली। सपा बीजेपी के लोग एक दूसरे से भिड़ते दिखे। सरकार के कामकाज को लेकर जहां बीजेपी नेतााओं ने अपनी उपलब्धियां गिनाई वहीं समाजवादी नेताओं ने सरकार को घेरने के सारे बिन्दु रखे। बहस में मुद्दा विकास का था जिसपर दोनों पक्ष हमलावर नजर आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेटर नोएडा में जेवर एयपोर्ट का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में अपने संबोधन ने प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और पिछली सरकारों को भी घेरते दिखे। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को ये बड़ी सौगात बीजेपी को बड़ी मदद देगी। इसके अलवा विपक्षी भी ये कह कर बीजेपी पर हमलावर हैं कि चुनाव से पहले ही क्यों सारे शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
Next Article