आई आई टी (IIT Kanpur) ने ऑक्सीजन Audit software App तैयार किया है। जिससे पता चल सकेगा की अस्पताल में कितनी Oxygen बची है।Audit Software App में डाटा फीडिंग का काम बुधवार से शुरू हो गया है। प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों को प्रथम चरण में 60 अस्पतालों की सूची दी गई है। विवि अस्पताल में मौजूद बेड-मरीजों की संख्या, कोविड मरीजों की संख्या, वेंटिलेटर, साधारण Oxygen पर मरीजों की संख्या,Oxygen की उपलब्ध मात्रा आदि जानकारी अपडेट करेंगे।
Next Article