लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कासगंज जनपद में सवारी बनकर ऑटो की लूट करने वाले चार लुटेरों को घटना के 24 घंटे के अंदर पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से ऑटो सहित अन्य सामान बरामद किया है। वहीं उनके पास से दो तमंचा व चाकू बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रमोद ने जानकारी देते हुए बताया कि बबलू पुत्र जफरुद्दीन निवासी चामुंडा गेट कासगंज का ऑटो 26-27 जुलाई की रात्रि को लूटा गया था। बताया गया कि रात्रि के समय रोडवेज बस स्टैंड पर पांच लोग बिलराम जाने के लिए ऑटो में सवार हुए। जैसे ही टेंपो हजारा नहर पुल के पास पहुंचा तो सवार लुटेरों ने चाकू निकालकर बबलू से ऑटो रुकवाया और गमछे से मुंह बांध दिया। बदमाशों ने मोबाइल, 2300 रुपये की नकदी, आधार कार्ड व अन्य कागजात लूट लिए। लुटेरों ने चालक को ईदगाह के पास छोड़ दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए। 28 जुलाई को थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की। घटना के 24 घंटे के अंदर ही चेकिंग के दौरान एक आरोपी सुदीश को दबोच लिया।
Followed