Himachal Pradesh के Kullu जिले में मणिकर्ण के समीप brahma ganga नदी में आए सैलाब में मां-बेटा, Delhi की Tourist महिला और स्थानीय व्यक्ति बह गए हैं। चारों अभी तक लापता हैं। इनकी तलाश के लिए प्रशाासन ने रेस्क्यू चला रखा है। DC Kullu Ashutosh Garg ने कहा कि brahma ganga में Cloudburst से तबाही हुई है।