लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक आठ साल के नर मोर ने अंतिम सांस ली। जैसे ही उसने दम तोड़ा तो उसके तमाम साथी मोर-मोरनी एकत्रित हो गए। वे करीब तीन घंटे तक गुमसुम होकर मृत मोर के आसपास घूमते रहे। मानो साथी की मौत का मातम मना रहे हों। यहां मोर और मोरनी का अनोखा प्यार देखने को मिला।
Followed