संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 26 Nov 2021 11:36 PM IST
Uttarakhand के Tehri में शुक्रवार को आयोजित सेम मुखेम मेले में देव डोलियों का नृत्य देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नागराजा के धाम सेम मुखेम को छठवें धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम ने सेम-मुखेम को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने समेत कई घोषणाएं की।