न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ऋषिकेश Published by:
अलका त्यागी Updated Tue, 23 Feb 2021 12:31 AM IST
Rishikesh में Rajaji Tiger Reserve अंतर्गत गौहरी रेंज में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर TuskerElephant ने एक युवक को पटक पटककर कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। युवक की पहचान कपिल कुमार (22) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम भरल, बाखतपुर, ऊर्फ चुडेली, पोस्ट रायपुर सादात, बिजनौर नगीना उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।