Nsa Ajeet doval पत्नी संग दो दिन के निजी दौरे पर Uttarakhand पहुंचे हैं। शुक्रवार को उन्होंने Rishikesh के Parmarth Niketan में Ganga तट पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने हवन-यज्ञ में आहुतियां डालीं और मां गंगा से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वे पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव लिए रवाना हो गए। पौड़ी पहुंचकर उन्होंने सिद्धपीठ मां ज्वाल्पा देवी की पूजा अर्चना की।
मंदिर परिसर में करीब 50 मिनट रहने के बाद उन्होंने मंडल मुख्यालय पहुंचकर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। एनएसए डोभाल शनिवार को अपने पैतृक गांव घीड़ी जाएंगे। जहां वे पत्नी अरुणा डोभाल के साथ कुल देवी मां बाल कुंवारी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद यह उनका तीसरा निजी दौरा है।