न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 07 Apr 2021 04:46 PM IST
Haridwar में Bairagi Akhara की तीनों अणियों श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़ा, श्री पंच दिगंबर अणि अखाड़ा और श्री पंच निर्वाण अणि अखाड़ा की पेशवाई मंगलवार को धूधाम से निकली। बैरागी संतों के बाद तीनों अणियों के प्रमुख पैदल ही चल रहे थे। संतों पर हेलीाकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं संतों का आशीर्वाद लेने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।