हरियाणा के करनाल जिले के मदनपुर गांव में शनिवार की शाम आसमानी बिजली की गर्जना से ग्रामीण सहम उठे। झमाझम बारिश के बीच गांव में चार बार बिजली गिरी। इस दौरान गांव के पुराने शिव मंदिर में जोरदार धमाके के साथ धुआं उठने लगा। बारिश थमने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मंदिर परिसर पहुंच कर देखा तो गुबंद का ऊपरी हिस्सा और दीवारें क्षतिग्रस्त नजर आईं। वहीं फर्श पर बना त्रिशूल का निशान देखकर लोग हतप्रभ रह गए।
Next Article