न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Tue, 30 Nov 2021 12:55 AM IST
वाराणसी में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में मंगलवार से फोकस सैंपलिंग भी करवाई जाएगी। इस बीच प्रभारी सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने लोगों से समय पर कोरोना टीका लगवाने और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
बताया कि फोकस सैंपलिंग में पहले तीन दिनों के दौरान उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों जैसे बीएचयू स्थित मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक संस्थानों/ आईटीआई, विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों को कवर किया जाएगा। छात्रावासों में कॉलेज स्टाफ, हॉस्टल स्टाफ, छात्रों और सभी छात्रों का भी परीक्षण किया जाएगा।
इसके बाद अगले तीन दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में स्वास्थ्यकर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। सभी को पत्र भेजा जा चुका है। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि उच्च संस्थानों में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाली फोकस सैंपलिंग के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं। जो इस कार्य को पूरा करेंगी।
वाराणसी में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में मंगलवार से फोकस सैंपलिंग भी करवाई जाएगी। इस बीच प्रभारी सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने लोगों से समय पर कोरोना टीका लगवाने और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
बताया कि फोकस सैंपलिंग में पहले तीन दिनों के दौरान उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों जैसे बीएचयू स्थित मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक संस्थानों/ आईटीआई, विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों को कवर किया जाएगा। छात्रावासों में कॉलेज स्टाफ, हॉस्टल स्टाफ, छात्रों और सभी छात्रों का भी परीक्षण किया जाएगा।
इसके बाद अगले तीन दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में स्वास्थ्यकर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। सभी को पत्र भेजा जा चुका है। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि उच्च संस्थानों में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाली फोकस सैंपलिंग के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं। जो इस कार्य को पूरा करेंगी।