महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विदेशी छात्रों के लिए दाखिले के द्वार खुलने के बाद विदेशी संस्थानों से समझौते की भी शुरुआत हो गई है। जल्द ही काशी विद्यापीठ और म्यांमार के मिंबर इंस्टीट्यूट के बीच कॉमर्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई व अध्ययन के लिए समझौता किया जाएगा। सोमवार को संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय का दौरा किया।
मिंबर इंस्टीट्यूट के संस्थापक चान माये, आंग मयो हातून, सोफिया एवं जायर हातून ने विश्वविद्यालय के विभागों को देखा। गांधी अध्ययन पीठ के बाद प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य संकाय में बैठक की। निदेशक प्रबंध अध्ययन संस्थान प्रो. अशोक कुमार मिश्रा, प्रो. केएस जायसवाल, प्रो. सुधीर शुक्ला, प्रो. अजीत शुक्ला, डॉ. धनंजय विश्वकर्मा एवं डॉ. आयुष बैठक में शामिल रहे। निर्णय हुआ कि प्रो. संजय एवं डॉ. पारिजात सौरभ नियमों के अनुसार काशी विद्यापीठ एवं मिंबर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज म्यांमार के साथ शैक्षणिक करार के लिए प्रस्ताव तैयार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी अध्ययन पीठ में कार्यक्रम में शामिल हुआ।