नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बनारस से गहरा नाता था, वे कई बार बनारस आए थे। नेताजी की मौसी के प्रपौत्र वीरभद्र मित्र, संजय भट्टाचार्या एडवोकेट, नित्यानंद राय एडवोकेट अपने अध्ययन और बड़े बुजुर्गों की यादों के आधार पर बताते हैं कि नेताजी पहली बार बनारस तीन चार साथियों के साथ तब आए थे जब वे साधु बनने की इच्छा से घर से निकले थे। हरिद्वार, ऋषिकेश, अल्मोड़ा होते बनारस पहुंचे थे। इसी दौरान रामकृष्ण मिशन भी पहुंचे थे।