{"_id":"60c830878ebc3e494d4144bb","slug":"airforce-jawan-shot-dead-in-unnao-up","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: उन्नाव में एयरफोर्स कर्मी की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तार एयरमैन से दिल्ली में हो रही पूछताछ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी: उन्नाव में एयरफोर्स कर्मी की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तार एयरमैन से दिल्ली में हो रही पूछताछ
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 15 Jun 2021 10:23 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आरोपी से एयरफोर्स पुलिस दिल्ली में पूछताछ कर रही है। वारदात की वजह अवैध संबंधों का शक होना बताया जा रहा है।
उन्नाव के शुक्लागंज में गंगाघाट के बसधना-रौतापुर संपर्क मार्ग पर सोमवार देर रात एयरफोर्स कर्मी (एयरमैन) की सिर पर दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सुबह सड़क पर शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के बड़े भाई ने अचलगंज निवासी दिल्ली में तैनात एयरमैन पर हत्या का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी से एयरफोर्स पुलिस दिल्ली में पूछताछ कर रही है। वारदात की वजह अवैध संबंधों का शक होना बताया जा रहा है। प्रेम नगर निवासी प्रतीक सिंह (27) जम्मू कश्मीर सेक्टर में एयरमैन के पद पर तैनात था। बड़े भाई प्रभात सिंह ने बताया कि 11 जून को प्रतीक छुट्टी लेकर घर आया था। सोमवार रात करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बाइक से कोतवाली गंगाघाट की ओर जाने की बात कहकर निकल गया था।
देर रात उसका मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी। मंगलवार सुबह बसधना-रौतापुर संपर्क मार्ग पर प्रतीक की लाश मिली। उसके सिर में 315 बोर के तमंचे से दो गोलियां मारी गईं थीं। गोलियां सिर में फंसी मिलीं। प्रभात ने बताया कि प्रतीक का विनय सोनी नाम का एक दोस्त अचलगंज में रहता है, वह एयरफोर्स में ही एयरमैन के पद पर दिल्ली में तैनात है। वह भी छुट्टी पर आया है।
प्रतीक से उसकी कुछ कम बनती थी। सीओ सिटी कृपाशंकर ने बताया कि जिस नंबर से प्रतीक को फोन किया गया, वह राजू नाम के ई-रिक्शा चालक का था। राजू ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक युवक उसके पास आया और एक फोन करने की बात कहकर मोबाइल लिया और बात की। कुछ देर बाद वहां एक अन्य युवक बाइक लेकर आया, जिसके साथ वह चला गया। पुलिस ने जब विनय सोनी की फोटो राजू को दिखाई तो वह पहचान गया।
उसने ही मोबाइल मांगा था। विनय सोनी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, वारदात के बाद फरार आरोपी को एयरफोर्स पुलिस ने दिल्ली के कमांड कार्यालय में पकड़ लिया। विनय से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंपा जाएगा। सूत्रों के अनुसार विनय को पत्नी के प्रतीक के चचेरे भाई से अवैध संबंधों का शक था, जिससे वह प्रतीक से रंजिश मानता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।