अमर उजाला ब्यूरो
उन्नाव। मंदिर जा रही किशोरी को अगवा कर गांव के ही दो युवकों ने पड़ोस के गांव ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर किशोरी ने घर वालों को आपबीती बताई। पीड़िता मां के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाली के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी शुक्रवार को मंदिर दर्शन करने जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में उसे गांव के ही याकूब व अकरम ने रोक लिया और बाइक पर जबरन बैठाकर उसे मगरवारा चौकी के पीछे मैनीखेड़ा गांव ले जाकर झाड़ी के बीच एक खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। आरोपियों के भय से घर वाले पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। शनिवार को पीड़िता की मां ने कुछ लोगों को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। मां अपनी बेटी को लेकर सदर कोतवाली पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाल अरुण द्विवेदी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
- पुलिस ने दोनों को भेजा जेल, किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा
- पीड़िता के मुताबिक जबरन बाइक में बैठा ले गए थे पड़ोसी गांव